OnePlus जल्द ही अक्टूबर में OnePlus 13 को लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी ऑनलाइन सामने आ रही हैं। अब टिपस्टर संजू चौधरी ने दावा किया है कि स्मार्टफोन ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। यहां हम आपको OnePlus 13 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
संजू द्वारा एक्स पर शेयर की गई एक
पोस्ट के अनुसार, OnePlus 13 ग्रीन वीगन लेदर के रियर पार्ट ऑप्शन के साथ आएगा। लीक में फोन पर एलिमेंट्स के प्लेसमेंट को दिखाने वाला एक रफ रेंडर भी शामिल है। हालांकि, यह रेंडर असली OnePlus 13 फोन का डिजाइन नहीं दिखाता है, क्योंकि फोन के डिजाइन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
OnePlus 13 Specifications
OnePlus 13 में 6.82 इंच की 2K OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया था। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी LYT 808 1/1.4 कैमरा, 3x जूम के साथ 50 मेगापिक्सल LYT 600 1/1.95 पेरीस्कोप कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन बड़ी बैटरी से लैस होगा जो कि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ आएगा। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर वाले फोन में NFC और IR ब्लास्टर होगा। ये स्पेसिफिकेशन पिछले लीक और बेंचमार्क के अनुरूप हैं, जिससे पता चला है कि OnePlus 13 एक पावरफुल और फीचर से भरपूर स्मार्टफोन होगा।
आपको बता दें कि OnePlus ने हाल ही में भारत में अपना नया बजट TWS ईयरबड OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च किया है। इसमें अपग्रेडेड एएनसी, बेहतर बैटरी लाइफ के साथ 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.4 और क्लियर कॉल के लिए ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं। Nord Buds 3 में 32dB ANC मिलता है जो पिछले मॉडल के 25dB ANC से बेहतर है। बैटरी बैकअप की बात करें तो केस के साथ कुल 43 घंटे तक प्लेबैक मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।