OnePlus चीनी मार्केट में OnePlus 12 फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसी संभावना है कि यह स्मार्टफोन नवंबर या दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। बीते हफ्ते, इस फोन का चीनी वेरिएंट मॉडल नंबर PJD110 के साथ AnTuTu बेंचमार्क डाटाबेस पर नजर आया था। अब एक नया OnePlus फोन मॉडल नंबर CPH2581 के साथ Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ गीकबैंच पर नजर आया था। ऐसा लग रहा है कि यह फोन OnePlus 12 का ग्लोबल वर्जन है।
OnePlus 12 गीकबेंच लिस्टिंग
OnePlus 12 की गीकबेंच
लिस्टिंग में Snapdragon 8 Gen 3 चिप का साफतौर पर उल्लेख नहीं है। हालांकि, लिस्टिंग में उपलब्ध सीपीयू और जीपीयू डिटेल यह कंफर्म करने के लिए उचित हैं कि इसमें क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप चिप है। लिस्टिंग से आगे पता चला है कि फोन में 16GB RAM और एंड्रॉइड 14 ऑनबोर्ड है। फोन का ग्लोबल वर्जन बिल्कुल नए OxygenOS 14 के साथ आ सकता है, जबकि इसके चीनी वर्जन में ColorOS 14 होगा। गीकबेंच 6 के सिंगल-कोर टेस्ट में OnePlus 12 ने 2169 प्वाइंट हासिल किए। मल्टी-कोर टेस्ट में फोन ने 6501 प्वाइंट का स्कोर दर्ज किया।
OnePlus 12 के 12GB RAM वाले चीनी वेरिएंट ने 2,11,0808 का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग AnTuTu स्कोर हासिल किया। इसलिए, ऐसा लग रहा है कि फोन में 12GB/16GB RAM वेरिएंट होंगे। ऐसी संभावना है कि फोन 1TB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। OnePlus 12 में 6.82-इंच OLED BOE X1 डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 2K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स से ज्यादा ब्राइटनेस हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप ट्रिपल कैमरा मिलेगा। इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है। यह क्लासिक ब्लैक, प्रिस्टिन व्हाइट और वाइब्रेंट ग्रीन जैसे कलर्स में आने की उम्मीद है।