OnePlus के नए फ्लैगशिप
OnePlus 12 की लॉन्चिंग में अब कुछ दिन बाकी हैं। 4 दिसंबर को यह स्मार्टफोन सीरीज अपने होम मार्केट चीन में ऑफिशियल हो जाएगी। तमाम लीक रिपोर्टों में नए वनप्लस फोन्स के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। अब एक जाने-माने टिप्सटर ने
OnePlus 12 के डिस्प्ले फीचर्स को डिटेल में शेयर किया है। फोन की नई इमेज भी सामने आई हैं। जानकारी मिली है कि OnePlus 12 में 6.82 इंच का BOE AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा।
टिप्सटर,
डिजिटल चैट स्टेशन का दावा है कि वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच का BOE AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 3168 x 1440 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करता है। साथ ही 2160Hz PWM डिमिंग तकनीक इसमें दी गई है, जिसका मतलब है कि आपकी आंखों की सेहत दुरुस्त रहती है यानी आप देर तक स्मार्टफोन यूज कर पाएंगे।
वनप्लस ने भी ऑफिशियली यह बताया है कि अपकमिंग वनप्लस का डिस्प्ले 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस देगा। सूरज की रोशन में डिस्प्ले अच्छे से चमके इस बात का खयाल रखते हुए नए वनप्लस में खास तकनीक दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि चीनी मार्केट में मौजूद 2K डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स में वनप्लस 12 सबसे उम्दा होगा, क्योंकि इसे डिस्प्लेमेट A+ सर्टिफिकेशन भी मिला है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट वाला LYT-808 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करेगा। वनप्लस 12 में 16GB तक एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1TB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज दी जाएगी।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर चलेगा, जबकि जनवरी 2024 में लॉन्च होने वाले ग्लोबल वर्जन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 होगा। इस स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट का सपोर्ट करेगी।