OnePlus ने OnePlus 12 की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। 4 दिसंबर को मार्केट में अपने 10 साल पूरे करते हुए वनप्लस, नया वनप्लस 12 लेकर आ रही है। हालांकि अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ब्रांड OnePlus 12 के साथ OnePlus Ace 3 को भी पेश करेगा। यहां हम OnePlus 12 के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus ने अपने वीबो हैंडल के जरिए
कंफर्म किया है कि OnePlus 12 को चीन में 4 दिसंबर को पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि वनप्लस ब्रांड की शुरुआत 14 अक्टूबर, 2012 को हुई थी। 16 जून, 2021 को Oppo ने OnePlus के साथ अपने विलय की घोषणा की और लगातार स्मार्टफोन से लेकर वॉच, ईयरबड्स और टैबलेट जैसे डिवाइसेज की पेशकश की है।
OnePlus 12 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 14 सीरीज और iQOO 12 लाइनअप की तरह
OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा। ब्रांड ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इसका रियर कैमरा सेटअप हाइपरटोन कैमरा ऑप्टिमाइजेशन के साथ LYT-T808 मुख्य कैमरा सेंसर के जरिए हेडलाइन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल IMX581 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 12 में 6.82 इंच की BOE X1 OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर चलने की उम्मीद है। OnePlus 12 में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 5400mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि
100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
OnePlus 4 दिसंबर को OnePlus 12 के साथ Snapdragon 8 Gen 2 से लैस OnePlus Ace 3 को भी पेश कर सकती है। ऐसी संभावना है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में इसको लेकर जानकारी साझा कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 12 जनवरी में ग्लोबल मार्केट में आएगा। ऐसी संभावना है कि Ace 3 को ग्लोबल मार्केट में OnePlus 12R के तौर पर रीब्रांड किया जाएगा।