• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • OnePlus 12 में होगी 100W चार्जिंग! ग्‍लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर भी आया सामने, जानें

OnePlus 12 में होगी 100W चार्जिंग! ग्‍लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर भी आया सामने, जानें

OnePlus 12 : इस महीने के आखिर तक या दिसंबर की शुरुआत में OnePlus 12 सीरीज को चीन में पेश कर दिया जाएगा।

OnePlus 12 में होगी 100W चार्जिंग! ग्‍लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर भी आया सामने, जानें

वनप्‍लस 12 के ग्‍लोबल वेरिएंट में कथित तौर पर CPH2581 मॉडल नंबर होगा।

ख़ास बातें
  • वनप्‍लस 12 सीरीज जल्‍द लॉन्‍च होने वाली है
  • इससे सबसे पहले चीन में लाया जाएगा
  • नए फोन के ग्‍लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर आया सामने
विज्ञापन
OnePlus 12 का लॉन्‍च जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, इस फ्लैगशिप सीरीज से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। हालांकि डिवाइस की लॉन्‍च डेट अभी कन्‍फर्म नहीं है, पर इसके ग्‍लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर सामने आ गया है। उम्‍मीद है कि इस महीने के आखिर तक या दिसंबर की शुरुआत में OnePlus 12 सीरीज को चीन में पेश कर दिया जाएगा। बाकी मार्केट्स में उसके बाद यह डिवाइस आएगी। एक जाने-माने टिप्‍सटर ने वनप्‍लस 12 के ग्‍लोबल वेरिएंट की इन्‍फर्मेशन को शेयर किया है। 

टिप्‍सटर मुकुल शर्मा ने अपने एक्‍स हैंडल पर OnePlus12 के ग्‍लोबल वेरिएंट से जुड़ी इन्‍फर्मेशन शेयर की है। साथ ही लिखा है-100W। यह इशारा करता है कि फोन में 100 वॉट की चार्जिंग दी जा सकती है। इन्‍फर्मेशन से पता चलता है कि वनप्‍लस 12 के ग्‍लोबल वेरिएंट में कथित तौर पर CPH2581 मॉडल नंबर होगा। इमेज से यह भी जानकारी मिलती है कि फोन के ग्लोबल वेरिएंट को सीबी टेस्ट सर्टिफिकेट मिल गया। 
 

वनप्‍लस के ग्‍लोबल वेरिएंट्स को पहले ही कई सर्टिफ‍िकेशन साइट्स जैसे- सिंगापुर के आईएमडीए, यूएई के टीडीआरए और यूरोप के ईईसी पर स्‍पॉट किया जा चुका है। गीकबेंच पर यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ देखी गई है। कहा जाता है कि वनप्‍लस 12 में 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। 

 इस डिवाइस में 6.8-इंच का BOE X1 पैनल होने की जानकारी भी आ चुकी है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनैस दी जाएगी। कंपनी कन्‍फर्म कर चुकी है कि उसके नए फोन में सोनी लिटिया (Sony Lytia) लेंस दिया जाएगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम कैमरा भी होगा। वनप्‍लस 12 में 5,400mAh की बैटरी हो सकती है। इसका मतलब है कि यूजर्स को बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में निराशा नहीं होगी।  
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »