OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था, जो कि कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। चीन लॉन्च के बाद से ही इसके भारत लॉन्च की खबरें ज़ोरो पर है। हालांकि, फिलहाल OnePlus द्वारा भारत लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फ्रेश लीक से संकेत मिलते हैं कि यह फोन भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन की सेल से भी जुड़ी जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस फोन की सेल भारत में होली के आसपास Amazon पर शुरू की जाएगी। वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। अन्य हाइलाइट्स की बात करें, तो वनप्लस 10 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) के
कॉलेब्रेशन में 91Mobiles की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन भारत में मिड-मार्च में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus इस स्मार्टफोन को 15 मार्च या फिर 16 मार्च को लॉन्च कर सकता है।
लीक में यह भी कहा गया है कि वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन की सेल Amazon पर होली के आसपास मार्च के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी। वनप्लस कथित रूप से वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख का ऐलान 17 फरवरी यानी आज
OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च के दौरान कर सकती है।
याद दिला दें, वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन की
कीमत चीन में CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये) है और इसका 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 5,299 ( लगभग 61,500 रुपये) में आता है।
OnePlus 10 Pro specifications (China variant)
डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस 10 प्रो फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है। फोन में 6.7-इंच का QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1Hz और 120Hz के बीच के डायनमिक रिफ्रेश रेट और 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले में ऑलवेज़-ऑन सपोर्ट मौजूद है, यह 1300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मिलती है।
फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 लेंस के साथ स्थित है। साथ में OIS सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 50-मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर मिलेगा, जो कि एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ स्थित है। आखिर में 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है। वनप्लस 10 प्रो का कैमरा सेटअप 3.3x ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता के साथ आता है। यह 24fps (फ्रेम रेट) पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 10 प्रो में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.4 है।
फोन में 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W सुपर फ्लैश चार्ज वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।