Nubia Neo 5G Pre-Order: सस्ता गेमिंग फोन ला रही ZTE की Nubia, Unisoc T820 चिप के साथ इस कीमत में होगा लॉन्च!

नूबिया निओ में आने वाला Unisoc T820 एक ऑक्टाकोर चिपसेट है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 16 जून 2023 10:56 IST
ख़ास बातें
  • Nubia का नया गेमिंग फोन Nubia Neo जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
  • यह Unisoc चिपसेट के साथ आने वाला है।
  • यह 200 डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Nubia Neo फिलहाल चीन में दस्तक देने जा रहा है।

Photo Credit: Weibo/Whylab

ZTE की Nubia का नया गेमिंग फोन Nubia Neo जल्द ही लॉन्च होने वाला है। गेमिंग फोन अक्सर महंगे होते हैं क्योंकि इनके स्पेसिफिकेशन हाई एंड होते हैं ताकि हैवी टास्क डिवाइस झेल पाए। ऐसे में नूबिया सस्ती कीमत में गेमिंग फोन पेश करने जा रही है। कंपनी के फोन गेमिंग को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं। अब Nubia Neo भी लॉन्च के लिए तैयार है। इतना ही नहीं, इसकी प्री-ऑर्डर डेट भी कंफर्म हो चुकी है। आइए जानते हैं कब और किन स्पेक्स के साथ दस्तक दे रहा है Nubia Neo 

Nubia Neo सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसके लिए प्री-ऑर्डर डेट कंपनी कंफर्म कर चुकी है। WHYLAB के अनुसार, चीन में 20 जून से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। यहां पर हैरान करने वाली बात ये है कि गेमिंग स्मार्टफोन होने के बावजूद भी इसमें Qualcomm या MediaTek जैसे लीडिंग ब्रैंड्स का प्रोसेसर नहीं दिया गया है। बल्कि यह Unisoc चिपसेट के साथ आने वाला है। यह Unisoc T820 से लैस होगा। 

नूबिया निओ में आने वाला Unisoc T820 एक ऑक्टाकोर चिपसेट है। इसमें एक कोर ARM Cortex-A76 है जो कि 2.7 GHz की फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक है, Cortex-A76 के 3 कोर 2.3GHz की फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक हैं। जबकि Cortex-A55 के 4 कोर हैं जो 2.1GHz की फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक हैं। ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस को Mali-G57 MC4 GPU से लैस किया गया है। इसकी कीमत की पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह 200 डॉलर (लगभग 16 हजार रुपये) के लगभग की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Nubia Neo फिलहाल चीन में दस्तक देने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इसे अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अभी इसके बारे में पूरी जानकारी कंपनी की ओर से साझा नहीं की गई है। हाल ही में कंपनी की ओर से Nubia N5 लॉन्च किया गया था। यह एक बजट 5G फोन के तौर पर मार्केट में उतारा गया था। Nubia N5 के स्पेसिफिकेशन (Nubia N5 specifications) देखें तो फोन में 6.517 इंच  IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल का है, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyOS 13 पर रन करता है। Nubia N5 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन Unisoc T770 प्रोसेसर से लैस है। जिसके साथ 4GB RAM मिलती है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. River Indie Gen 3: 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ 'इलेक्ट्रिक स्कूटर का SUV'! जानें कीमत
  2. Huawei Watch D2: ECG, ABPM जैसे एडवांस हेल्थ फीचर्स वाली स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
  3. Amazon की सेल में स्मार्ट होम डिवाइसेज पर भारी डिस्काउंट
  4. Oppo Find X9 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  5. Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. iQOO 15 में मिलेगा फास्ट 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, इस महीने हो सकता है लॉन्च
  7. Windows 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर से सपोर्ट कर रहा बंद, जानें यूजर्स को क्या करना होगा?
  8. आसमान से बरसेंगे तारे! इन तारीखों में दिखाई देगा Orionid Meteor Shower का जलवा
  9. Lava ला रहा नया Agni 4, महंगे स्मार्टफोन को देगा टक्कर, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  10. Facebook, Instagram चलाने वालों पर 16 दिसंबर से होगा बड़ा असर, Meta AI के साथ बातचीत का डाटा होगा इस्तेमाल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.