ऐसा प्रतीत होता है कि Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल्स लॉन्च के करीब है। हाल ही में Nothing Phone 3a और Phone 3a Plus के साथ-साथ CMF Phone 2 को सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया था, जहां इनके बारे में कुछ जानकारियां मिली थीं। इसके
Phone 2a,
Phone 2a Plus और
CMF Phone 1 के सक्सेसर के रूप में आने की उम्मीद है। अब, एक रिपोर्ट में इन तीनों अपकमिंग मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया गया है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी तीनों मॉडल्स पर काम कर रही है। साथ ही यह भी बताया गया है कि Phone 3a को एक टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा, जबकि Phone 3a Plus में पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है।
एंड्रॉयडअथॉरिटी ने अपनी
रिपोर्ट में बताया है कि उनके द्वारा Android 15-बेस्ड Nothing OS 3.0 के सोर्सकोड में steroids, asteroids_plus और galaga कोडनेम को देखा गया है, जो क्रमश: Phone 3a, Phone 3a Plus और CMF Phone 2 हो सकते हैं। रिपोर्ट में अपकमिंग मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स का संकेत भी दिया गया है। Phone 3a को कथित तौर पर एक टेलीफोटो कैमरा, जबकि Phone 3a Plus को एक पेरिस्कोप कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।
इससे पहले Nothing लाइनअप में अभी तक किसी भी फोन में पेरिस्कोप कैमरा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यदि लीक सही साबित होता है, तो Phone 3a सीरीज इस लेंस को हासिल करने वाली कंपनी की पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी।
अपकमिंग Phone 3a सीरीज के Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद जताई गई है। वहीं, कहा गया है कि CMF Phone 2 को MediaTek चिपसेट मिलेगा। रिपोर्ट आगे बताती है कि Nothing Phone 3a और Phone 3a Plus को eSIM सपोर्ट भी मिलेगा। हालांकि, CMF Phone 2 को लेकर कहा गया है कि यह Phone 3a सीरीज के विपरीत केवल फिजिकल SIM सपोर्ट कर सकता है।
Nothing Phone 3a सीरीज के 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की संभावना है। अभी तक कंपनी ने इस तीनों स्मार्टफोन मॉडल्स को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।