Nothing ने बाजार में नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Vivo V60e और OnePlus Nord 5 से हो रही है।
Nothing Phone 3a Lite vs Vivo V60e vs OnePlus Nord 5 में 8GB रैम है।
Photo Credit: Nothing/Vivo/OnePlus
Nothing ने बाजार में नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Vivo V60e और OnePlus Nord 5 से हो रही है। Nothing Phone 3a Lite में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Pro 4nm प्रोसेसर दिया गया है। Vivo V60e मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360 टर्बो प्रोसेसर से लैस है। जबकि OnePlus Nord 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। आइए Nothing Phone 3a Lite, Vivo V60e और OnePlus Nord 5 के बीच तुलना करके विस्तार से जानते हैं।
कीमत और स्टोरेज
Nothing Phone 3a Lite के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 25,600 रुपये) और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 279 (लगभग 28,700 रुपये) है। वहीं Vivo V60e के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। OnePlus Nord 5 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है।
डिस्प्ले ओर रेजोल्यूशन
Nothing Phone 3a Lite में 6.77 इंच की फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। वहीं Vivo V60e में 6.77 इंच की क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2392x1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है। जबकि OnePlus Nord 5 में 6.83 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800x1272 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Nothing Phone 3a Lite एंड्रॉयड 15 बेस्ड पर Nothing OS 3.5 पर काम करता है। वहीं Vivo V60e एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है। जबकि OnePlus Nord 5 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलता है।
प्रोसेसर
Nothing Phone 3a Lite में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Pro 4nm प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Vivo V60e में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7360 टर्बो प्रोसेसर है। जबकि OnePlus Nord 5 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा सेटअप
Nothing Phone 3a Lite के रियर में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं Vivo V60e के रियर में f/1.88 अपर्चर, OIS सपोर्ट और 30x जूम के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। जबकि OnePlus Nord 5 के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा आता है।
फ्रंट कैमरा
Nothing Phone 3a Lite में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं Vivo V60e में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का आई ऑटो फोकस ग्रुप फ्रंट कैमरा आता है। जबकि OnePlus Nord 5 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप
Nothing Phone 3a Lite में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Vivo V60e में 6,500mAh की बैटरी मिलती है जो कि 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि OnePlus Nord 5 में 6,800mAh की बैटरी है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Nothing Phone 3a Lite में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, GLONASS और Galileo का सपोर्ट मिलता है। वहीं Vivo V60e में 5जी, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, IR ब्लास्टर और टाइप सी 3.0 पोर्ट दिया गया है। जबकि OnePlus Nord 5 में 5जी, ड्यूल सिम, एनएफसी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और जीपीएस मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी