Nothing Phone 2a आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है जो कि कंपनी एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर पेश करने जा रही है। फोन के बारे में पिछले कई दिनों से लीक्स सामने आ रहे हैं। नथिंग फोन के बारे में कंपनी काफी कुछ पहले ही बता चुकी है जिसमें इसके डिजाइन, डिस्प्ले डिटेल भी शामिल हैं। फोन के साथ नेकबैंड प्रो और CMF बड्स को भी लॉन्च किया जाएगा। फोन का लॉन्च इवेंट आप लाइव भी देख सकते हैं जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
Nothing Phone 2a: How to Watch Live Stream
Nothing Phone 2a आज यानी 5 मार्च को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी दिल्ली में होने जा रहे इवेंट में इसे लॉन्च करेगी जो कि शाम 5 बजे से शुरू होगा। कंपनी की वेबसाइट पर इसका लॉन्च इवेंट लाइव देखा जा सकता है जिसका लिंक हम आपको यहां उपलब्ध करवा रहे हैं-
Nothing Phone 2a Expected Price in India, Sale Date
Nothing Phone 2a की कीमत अधिकारिक रूप से अभी नहीं बताई गई है। लेकिन लीक्स की मानें तो फोन 25 हजार रुपये के लगभग कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Flipkart पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। चंद घंटों में सामने होगा कि इसकी सेल कब से शुरू होगी।
Nothing Phone 2a Specifications (Expected)
Design and Displayइस फोन में 6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले बताया गया है। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Nothing Phone 2a में ट्रांसपेरेंट रियर पैनल देखने को मिलेगा जो कि शुरु से ही ब्रैंड का ट्रेंड रहा है। रियर में डुअल कैमरा होगा जिसमें चारों तरफ LED मॉड्यूल होगा। फ्रंट में पंचहोल कटआउट दिया जाएगा जिसके अंदर सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड में दिए गए हैं जबकि पावर बटन राइट स्पाइन पर मौजूद होगा। फोन के ब्लैक और व्हाइट कलर्स में आने की बात कही गई है।
Performance, OSNothing Phone 2a के लिए Nothing और MediaTek की भागीदारी हुई है जिसके तहत कंपनी ने कस्टमाइज्ड
Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर इसमें दिया है। फोन में 12GB रैम, 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। यह NothingOS 2.5.2 पर रन करेगा जो कि Android 14 आधारित होगा।
CameraNothing Phone 2a में रियर में दो कैमरा देखने को मिलेंगे। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा, साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
BatteryNothing Phone 2a की बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की बताई जा रही है। जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा या नहीं, यह लॉन्च के समय पता लग पाएगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुडे़ रहें।