Nothing Phone (2a) 5G को पिछले साल लॉन्च किया गया था। अभी स्मार्टफोन को भारत में आए कुछ ही महीने हुए हैं और ग्राहकों के पास इसे सस्ती कीमत पर खरीदने का मौका है। यदि आपका बजट 20 हजार रुपये के करीब है तो आपके ऑप्शन में Nothing Phone (2a) भी जगह बना सकता है। Nothing के Phone (2a) को 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट, 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी शामिल है। हम यहां आपको इस स्मार्टफोन पर मिलने वाली लेटेस्ट डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nothing Phone (2a) के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को Flipkart पर 23,999 रुपये में
लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें, तो ग्राहक किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा 2,000 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं, जिसके बाद स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी। यदि ग्राहक अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं, तो उन्हें डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से मैक्सिमम 23,400 रुपये की छूट मिल सकती है।
समान बैंक कार्ड ऑफर स्मार्टफोन के 8GB + 256GB और 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन पर भी उपलब्ध है, जिनकी लिस्टेड कीमत क्रमश: 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है।
ध्यान रखें कि Flipkart अपने प्लेटफॉर्म पर अलग से 59 रुपये सिक्योर पैकेजिंग के लिए चार्ज करता है। फ्लिपकार्ट के अनुसार, यदि Phone (2a) के साथ ग्राहक कॉम्बो के रूप में CMF 65W चार्जर खरीदते हैं, तो उन्हें चार्जर की कीमत पर 900 रुपये की छूट मिलेगी।
Nothing Phone 2a Specifications
Nothing Phone 2a में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल और 30Hz से 120Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Phone 2a के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 161.74 मिमी, चौड़ाई 76.32 मिमी, मोटाई 8.55 मिमी और वजन 190 ग्राम है। इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।