Nothing Phone (2) को भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में 11 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
फोन के प्री-ऑर्डर शुरू होने का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मौजूद माइक्रोसाइट पर नथिंग फोन (2) के प्री-ऑर्डर की तारीख सामने आ गई है। पता चला है कि Nothing Phone (2) को 29 जून की दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। जो लोग इस डिवाइस को प्री-ऑर्डर करेंगे, उन्हें कंपनी कुछ खास फायदे देने वाली है।
फ्लिपकार्ट पर मौजूद
पेज पर बताया गया है कि Nothing Phone (2) को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स को स्टॉक खत्म होने तक Nothing Ear (stick) पर 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। नथिंग एक्सेसरीज पैकेज पर भी कंपनी 50 फीसदी डिस्काउंट दे रही है। प्रमुख बैंकों पर इंस्टेंट कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी।
Nothing Phone (2) को कैसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है, इसकी डिटेल भी सामने आ गई हैं। कंपनी ने बताया है कि 29 जून को दोपहर 12 बजे के बाद फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर शुरू होगा। यूजर 2 हजार रुपये डिपॉजिट करके अपना ऑर्डर सुरक्षित कर सकते हैं। 2 हजार रुपये की राशि रिफंडेबल होगी।
प्री-ऑर्डर करने के बाद कस्टमर्स को 11 जुलाई की रात 9 बजे से 20 जुलाई की रात 11:59 बजे के बीच वापस फ्लिपकार्ट पर आकर ऑर्डर पूरा करना होगा। उन्हें अपना वेरिएंट पसंद करके बचे हुए पैसे चुकाने होंगे। इस तरह प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों तक Nothing Phone (2) सेल शुरू होने से पहले पहुंच जाएगा।
Nothing की ओर से यह बताया जा चुका है कि उसके अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजॉलूशन सपोर्ट के साथ आएगा। Nothing Phone (2) में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिलने की बात भी कन्फर्म हो गई है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 12GB RAM दी जाएगी और यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कंपनी 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। Nothing Phone 2 में 4700mAh की बैटरी दी जाएगी। कैमरा स्पेसिफिकेशंस से जुड़े अपडेट अभी सामने नहीं आए हैं।