नोकिया (Nokia) के फैन कब से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कंपनी एक बार फिर मोबाइल बिजनेस में वापसी करेगी। इस बीच, कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी करके अगले साल के अंत तक मोबाइल डिवाइस बिजनेस में वापसी की योजना पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। फिनलैंड की इस कंपनी ने पहले भी कहा है कि मोबाइल डिवाइस बिजनेस में वापसी का एक तरीका ब्रांड लाइसेंसिंग मॉडल है. अब नोकिया टेक्नोलॉजीज के प्रवक्ता रॉबर्ट मॉर्लिनो ने कहना है कि Nokia को ऐसे पार्टनर की तलाश है जो प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट की जिम्मेदारी उठाए।
मोबाइल बिजनेस में दोबारा एंट्री को 'पेंचीदा' बताते हुए मॉर्लिनो ने नोकिया एन1 एंड्रॉयड (Nokia N1 Android) टैबलेट का जिक्र किया। इस डिवाइस को फॉक्सकॉन (Foxconn) के साथ ब्रांड लाइसेंसिंग समझौते के तहत पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस पार्टनरशिप के मुताबिक, Foxconn पर टैबलेट की मैन्यूफैक्चरिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और सेल्स की जिम्मेदारी थी।
मॉर्लिनो ने कहा, ''अगर हमें आने वाले समय में कोई विश्व-स्तरीय पार्टनर मिलता है जो इन जिम्मेदारियो को निभाए, तो हम उनके साथ डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे, जैसा कि हमने Nokia N1 Android टैबलेट में किया। इस तरह से ही हम एक ऐसा मोबाइल डिवाइस डेवलप कर सकते हैं, जिसपर नोकिया ब्रांड का ठप्पा लगने पर हमें गर्व हो और कस्टमर उसे खरीदना भी पंसद करें।"
कंपनी ने बताया कि उसे एक ऐसे पार्टनर की तलाश है जो मुश्किल काम को निभाए और प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए Nokia के साथ मिलकर काम करे। कंपनी के तौर Nokia आज की तारीख में मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, मैपिंग सर्विसेज और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट व लाइसेंसिंग सेगमेंट में काम करती है।
एक समय दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी Nokia ने साफ किया है कि मोबाइल बिजनेस में कंपनी की वापसी 2016 के चौथी तिमाही में ही संभव है, जब माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ हुए समझौते की पाबंदी खत्म हो जाएगी। मॉर्लिनो ने कहा, ''2016 की चौथी तिमाही के पहले Nokia की वापसी (फोन सेगमेंट में) की कोई संभावना नहीं है।''
आपको याद दिला दें कि माइक्रोसॉफ्ट-नोकिया के बीच हुई डील के तहत फिनलैंड की यह कंपनी 2016 की चौथी तिमाही तक स्मार्टफोन पर Nokia ब्रांड का इस्तेमाल नहीं कर सकती और फीचर फोन पर 10 साल के लिए लिए।
पिछले महीने Nokia के सीईओ राजीव सूरी ने भी 2016 के अंत तक मोबाइल हैंडसेट बिजनेस में कंपनी की वापसी की ओर इशारा किया था।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी