Nokia G42 5G ग्लोबल लॉन्च अब नजदीक बताया जा रहा है। लॉन्च की घोषणा से पहले इसे एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है। यहां पर Nokia G42 5G का प्राइस और Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन भी पता चल जाते हैं। फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले बताया गया है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। Qualcomm Snapdragon 480+ SoC से लैस यह फोन 50 मेगापिक्सल वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ बताया गया है। इसमें 5000एमएएच कैपिसिटी की बैटरी दी गई है और फास्ट चार्जिंग भी है। आइए जानते हैं बाकी के स्पेक्स और फीचर्स।
Nokia G42 5G price
Nokia G42 5G लॉन्च से पहले एक रिटेल वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है। यह Fotex नाम की डच वेबसाइट पर देखा गया है। हालांकि खबर लिखे जाने के समय तक
लिस्टिंग को हटा दिया गया था। Nokiamob.net ने इसे
स्पॉट किया था, जिसके मुताबिक इस फोन की कीमत यहां DKK 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) दिखाई गई थी। इसके रैम और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें मीटिओर ग्रे और लेवेंडर कलर्स देखे गए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी फोन के साथ 3 साल की मेन्युफैक्चरर वारंटी देने वाली है।
Nokia G42 5G specifications
Nokia G42 5G फोन एक मिडरेंज हैंडसेट के रूप में लॉन्च हो सकता है, जैसा कि ऊपर बताई गई लिस्टिंग से पता चलता है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 6.56 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन Snapdragon 480+ SoC से लैस होकर आ सकता है और इसकी पेअरिंग में 6GB रैम दी जा सकती है। इंटरनल स्टोरेज स्पेस 128GB का बताया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 13 के साथ आएगा।
नोकिया जी42 में कंपनी रिपेयरिंग की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए QuickFix टेक्नोलॉजी देने जा रही है। इसकी मदद से बैटरी को आसानी से निकाल कर रीप्लेस करवाया जा सकेगा। साथ ही चार्जिंग पोर्ट और स्क्रीन को भी आसानी से निकाल कर बदलवाया जा सकेगा। यानि कि यूजर इन पार्ट्स को खरीद कर खुद भी रीप्लेस कर सकेगा। जिसके लिए कंपनी टूल गाइड भी जारी करेगी।
इसके कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो फोन में ट्रिपल कैमरा के तहत 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ में 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर भी हैं। सेल्फी के लिए यह 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। इसमें 5000एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।