Nokia C1 एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन को बुधवार को लॉन्च कर दिया गया। इसे नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने पेश किया है। यह पहला मौका है जब HMD Global ने ब्रांडिंग में आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं किया है। नोकिया सी1 ट्रेडिशनल स्मार्टफोन डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें कोई नॉच या होल-पंच नहीं है। अहम खासियतों की बात करें तो हैंडसेट क्वाड-कैमरा प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 2,500 एमएएच बैटरी के साथ आता है। एचएमडी ग्लोबल ने इस हैंडसेट को फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने वाले यूज़र्स के लिए पेश किया है।
Nokia C1 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन इस फोन को अफ्रीका, मध्य एशिया और एशियन पेसिफिक देशों में पेश किया जाना तय है। यह ब्लैक और लाल रंग में आएगा।
Nokia C1 specifications
डुअल-सिम (नैनो)
नोकिया सी1 एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) पर चलेगा। फोन में 5.45 इंच का FWVGA+ आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। अन्य स्पेसिफिकेशन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, अलग गूगल असिस्टेंट बटन और 1 जीबी रैम शामिल हैं।
नोकिया सी1 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ। इसके अतिरिक्त फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर फ्लैश भी है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी दी है। अन्य फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (64 जीबी तक) शामिल हैं। फोन सिर्फ 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, 4जी को नहीं।
Nokia C1 का डाइमेंशन 147.6 x 71.4 x 8.7 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम।