एचएमडी ग्लोबल ने पिछले महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8
लॉन्च किया था। लॉन्च के समय कंपनी ने फोन को सिर्फ घरेलू बाज़ार फिनलैंड में ही उपलब्ध कराया था। लेकिन अब Nokia 8 एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन को दो और बाज़ारों- जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में फोन की कीमत क्रमशः 579 यूरो (करीब 43,600 रुपये) और 899 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 45,700 रुपये) रखी है। लॉन्च के समय एचएमडी ग्लोबल ने दावा किया था कि
Nokia 8 को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के लिए सितंबर में पेश किया जाएगा।
जर्मनी में नोकिया 8 को जहां अमेज़न से खरीदा जा सकता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में फोन को जेबी हाईफाई और हार्वे नॉर्मन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि नोकिया 8 अभी ब्रिटेम में प्री-ऑर्डरके लिए उपलब्ध है। और फोन की कीमत 500 यूरो रखी गई है। नोकिया 8 ब्रिटेन में 13 सितंबर को लॉन्च होगा।
भारत की बात करें तो, एचएमडी ग्लोबल के एक प्रवक्ता ने गैज़ेट्स 360 को बताया कि नोकिया 8 अक्टूबर की शुरुआत में उपलब्ध कराया जाएगा। और नोकिया 8 की कीमत के बारे में लॉन्च के समय ही खुलासा किया जाएगा। बता दें कि नोकिया 8 की ख़ासियत कैमरे हैं। फोन में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप है। और इसमें दी गई 'बोथीज़' तकनीक से यूज़र एक साथ फ्रंट व रियर कैमरे से वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Nokia 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। आज की तारीख में हर एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इसी चिपसेट का इस्तेमाल होता है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन सिंगल सिम के अलावा हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आएगा। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है। Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एफ/2.0 आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर हैं। फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है।