कई महीनों तक आईं ख़बरों और लीक के बाद, नोकिया लंदन में 16 अगस्त को एक इवेंट में आखिरकार
नोकिया 8 लॉन्च करेगी। इस इवेंट में नोकिया का एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा जो नोकिया के एंड्रॉयड पोर्टफोलियों में अब तक लॉन्च हुए नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 मिड रेंज व एंट्री-लेवल हैंडसेट में सबसे महंगा होगा। नोकिया 8 के लॉन्च के साथ ही, कंपनी आने वाले बड़े स्मार्टफोन जैसे आईफोन 8 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को टक्कर देगी। इसके अलावा आईएफए 2017 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन को भी Nokia 8 से चुनौती मिलेगी, क्योंकि अभी
नोकिया 9 को लॉन्च होने में समय लग सकता है। क्या आप आने वाले नोकिया हैंडसेट के बारे में ज़्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं और लॉन्च तक इंतज़ार नहीं कर सकते? हमने इस स्मार्टफोन के बारे में अब तक आई सभी जानकारियां जैसे कीमत, स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर को इकट्ठा की है।
नोकिया 8 लॉन्च टाइम और लाइव स्ट्रीमएचएमडी ग्लोबल द्वारा भेज गए इनवाइट के मुताबकि, नोकिया 8 के लिए
लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 12 जे शुरू होगी। नोकिया 8 के लॉन्च इवेंट को यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।
नोकिया 8 कीमतहाल ही में आई एक
ताजा रिपोर्ट में पता चला था कि नोकिया 8 की कीमत 589 यूरो (करीब 43,400 रुपये) होगी। इस कीमत के साथ यह, ऐप्पल और सैमसंग फ्लैगशिप जितना महंगा नहीं है लेकिन निश्चचित तौर पर प्रीमियम सेगमेंट में आता है। इसके अलावा पहले लीक हुई 749 यूरो (करीब 55,300 रुपये) से भी नई कीमत कम है। भारत में फोन को 44,999 रुपये में लॉन्च करने का खुलासा हुआ है। बता दें कि फोन की आधिकारिक कीमत की जानकारी लॉन्च इवेंट में ही दी जाएगी।
नोकिया 8 डिज़ाइननोकिया 8 की लीक तस्वीरों की बात करें तो अब तक कई बार इंटरनेट पर फोन की तस्वीरें सामने आईं है। इन तस्वीरों में फोन के रियर पर दिखने वाला वर्टिकल डुअल कैमरा स्ट्रिप आकर्षक लगता है और फ्लैगशिप के लिहाज़ से फोन का ओवरऑल डिज़ाइन साधारण ही है। जहां दूसरे स्मार्टफोन निर्माता बेज़ल-लेस स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं, वहीं नोकिया 8 की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें चौंडे बेज़ल, कैपेसिटिव बटन और होम बटन होगा। फोन का होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी काम करेगा। फोन मेटल बॉडी का बना होगा और इसकी सबसे अहम ख़ासियत है रियर पर दिया गया कैमरा, जो कार्ल ज़ेसिस ऑप्टिक्स के साथ आता है।
नोकिया 8 में स्मार्टफोन के दांयीं तरफ़ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इससे पहले लीक हुईं तस्वीरों से फोन में दांयें किनारे पर एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक होने का पता चला था। जबकि फोन में एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट होगा जो फास्ट चार्जिंग के साथ नहीं आएगा। लॉन्च के मौके पर, नोकिया 8 को ब्लू, स्टील, गोल्ड/ब्लू और
गोल्ड/कॉपर कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नोकिया 8 स्पेसिफिकेशनपिछली लीक की बात करें तो, नोकिया एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 5.3 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा। इसके अलावा फोन के एक वेरिएंट में
एंड्रॉयड 8.0.0 होने की भी जानकारी इंटरनेट पर लीक हुई है। फोन में एक स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। नोकिया 8 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है लेकिन बाद में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन कार्ल ज़ेसिस लेंस के साथ दो 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 13 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन का डाइमेंशन 151.55x73.7 मिलीमीटर होगा।