नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 की रिलीज़ की योजना के बारे में जानकारी मिलने के बाद, अब सभी का ध्यान
नोकिया 8 पर है। नोकिया के बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने के बाद आने वाले फ्लैगशिप नोकिया हैंडसेट नोकिया 8 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। पिछले हफ्तों में कई बार लीक में नोकिया 8 के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। अब, नोकिया 8 की नई तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन तस्वीरों से नोकिया 8 का डिज़ाइन, कार्ल ज़ेसिस ऑप्टिक्स और डुअल कैमरा सेटअप होने का पता चला है। इससे पहले नोकिया 8 स्मार्टफोन को
31 जुलाई को लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई थी।
नोकिया 8 का डिज़ाइनटिप्सटर इवान ब्लास ने नोकिया 8 के अगले व पिछले हिस्से को दिखाने वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं। इवान द्वारा पोस्ट की गईं तस्वीरों में मेटल बॉडी वाले
ब्लू कलर वेरिएंट और
सिल्वर कलर वेरिएंट डिवाइस को देखा जा सकता है, जिसके रियर पर एक वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप है। कैमरा लेंस ज़ेसिस ब्रांड के हैं। इसी हीने एचएमडी ग्लोबल और ज़ेसिस की साझेदारी के ऐलान के बाद आई यह पहली लीक है जिसमें आने वाले नोकिया डिवाइस में ज़ेसिस लेंस होने का पता चला है। इवान ने एक डुअल
कैमरा मॉड्यूल भी लीक किया है जिसमें दो कैमरा लेंस, नीचे की तरफ़ एक फ्लैश और लेज़र ऑटोफोकस के लिए बने एक अतिरिक्त छेद को अलग से देखा जा सकता है। हालांकि, अभी यह सिर्फ अनुमान है और हो सकता है कि चौथा छेद किसी और चीज के लिए बना हो।
नोकिया 8 की लीक तस्वीर- सिल्वर कलर वेरिएंट
आगे की तरफ़ एक होम बटन है जिसके दोनों तरफ़ हार्डवेयर कैपेसिटिव बटन दिए गए हैं। डिवाइस के दांयीं तरफ़ वॉल्यूम और पावर बटन हैं जबकि डिवाइस के सबसे ऊपर की तरफ़ एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
नोकिया 8 के स्पेसिफिकेशननोकिया 8 के एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने का
खुलासा हुआ है। फोन में 5.3 इचं क्वाडएचडी डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा नोकिया 8 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। नोकिया 8 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है लेकिन फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वेरिएंट में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन में दो 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे होंगे जो कार्ल ज़ेसिस लेंस के साथ आएंगे जबकि फ्रंट में 13 मेगापिक्सल कैमरा होगा। फोन का डाइमेंशन 151.55x73.7 मिलीमीटर है।
इसके अलावा, नोकिया 8 की कीमत 589 यूरो (करीब 43,400 रुपये) होने की उम्मीद है। नोकिया 8 को ब्लू, स्टील, गोल्ड/ब्लू और गोल्ड/कॉपर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।