Nokia 7 Plus, Vivo V9, Oppo F7 और Moto X4 में कौन है बेहतर?

आइए जानते हैं, Nokia 7 Plus, Vivo V9, Oppo F7 और Moto X4 में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है?

Nokia 7 Plus, Vivo V9,  Oppo F7 और Moto X4 में कौन है बेहतर?

Nokia 7 Plus, Vivo V9, Oppo F7 और Moto X4 में कौन है बेहतर?

ख़ास बातें
  • Nokia 7 Plus और इन स्मार्टफोन में है कौन बेहतर, जानिए विस्तार से
  • Nokia 7 Plus, Vivo V9, Oppo F7 और Moto X4 की तुलना
  • Nokia 7 Plus, Vivo V9, Oppo F7 और Moto X4 के स्पेसिफिकेशन हैं कितने खास?
विज्ञापन
Nokia 7 Plus से पर्दा एमडब्ल्यूसी 2018 में उठा था, अब आखिरकार यह हैंडसेट भारत में दस्तक दे चुका है। यह एंड्रॉयड वन आधारित मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसे HMD Global ने  Nokia 6 (2018) और Nokia 8 Sirocco के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। Nokia 7 के अपग्रेड वर्ज़न में ज़ाइस ब्रांड का डुअल रियर कैमरा सेटअप, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है। इसमें 6 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। फेस अनलॉक और एआई फीचर हैं। कीमत के हिसाब से Nokia 7 Plus  मुकाबला करेगा  Vivo V9, Oppo F7 और Moto X4 (6 जीबी वेरिएंट) से।

Oppo F7 की भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। यह हैंडसेट नॉच से लैस होकर आया है। इससे पहले नॉच के साथ दस्तक दी थी Vivo V9 ने। ओप्पो एफ7 और वीवो वी9 के कुछ फीचर समान हैं। इसमें बेज़ल रहित डिस्प्ले iPhone X की याद दिलाता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है।

इससे इतर Moto X4 की बात करें तो यह हैंडसेट साल 2017 में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसका 6 जीबी वाला वेरिएंट भी उतारा था। आइए जानते हैं, Nokia 7 Plus, Vivo V9, Oppo F7 और Moto X4 में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है?
 

Nokia 7 Plus vs Vivo V9 vs Oppo F7 vs Moto X4 कीमत

Nokia 7 Plus भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये है। इसकी बिक्री भारत में 30 अप्रैल से शुरू होगी। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर ब्लैक/ कॉपर और व्हाइट/ कॉपर कलर में उपलब्ध होगा। वैसे, इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। अमेज़न इंडिया के अलावा यह फोन नोकिया मोबाइल शॉप और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा।
 

Vivo V9 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर

Vivo V9 की कीमत भारत में 22,990 रुपये है। हैंडसेट का सिर्फ एक वेरिएंट होगा- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज। फोन को शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसी तारीख से फोन ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध हो गया है।

भारत में Oppo F7 स्मार्टफोन 21,990 रुपये कीमत वाला है। यह 9 अप्रैल से ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा। ओप्पो एफ7 सोलर रेड और मूनलाइट सिल्वर रंग में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी ने स्पेशल एडिशन वेरिएंट भी लॉन्च किया है। Oppo F7 Diamond Black और Oppo F7 Sunrise Red, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस हैं, 26,990 रुपये में मिलेंगे। स्पेशल एडिशन वेरिएंट चुनिंदा ओप्पो स्टोर में ही मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी के अधिकृत स्टोर से वन-टाइम मुफ्त स्क्रीन बदलने की गारंटी मिलेगी।

Moto X4 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। यह ब्लू और ब्लैक रंग वेरिएंट में बिकेगा। मोटो एक्स4 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में मिलता है, जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है।

 

Nokia 7 Plus vs Vivo V9 vs Oppo F7 vs Moto X4 स्पेसिफिकेशन और फीचर

Nokia 7 Plus आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। बता दें कि यह एंड्रॉयड वन डिवाइस है, यानी नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट की गारंटी है। स्मार्टफोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट आठ कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम।

स्मार्टफोन की खासियतों में से एक इसका कैमरा भी है। हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। तो दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.6 है। इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम का विकल्प भी जोड़ा गया है। दोनों ही कैमरे, डुअल टोन एलईडी फ्लैश और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो फिक्स्ड फोकस के साथ एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।

हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में ऐक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। फोन में स्मार्ट एंप्लीफायर और नोकिया स्पाटियल ऑडियो के साथ 3 माइक और 1 स्पीकर का अनुभव यूज़र को मिलेगा। हैंडसेट में 3800 एमएएच क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यूज़र को 19 घंटे तक का टॉकटाइम देगी और 723 घंटे तक फोन को स्टैंडबाय पर रख पाएगी।

Vivo V9 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।


अब बात वीवो वी9 के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। फ्रंट कैमरा एआर स्टीकर्स, फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इन फीचर से बेहतर आउटपुट पाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं, पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। रियर कैमरे का भी अपर्चर एफ/2.0 ही है। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूज़र रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।

बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। थाइलैंड में लॉन्च किए गए इस फोन को गोल्ड व ब्लैक सेरामिक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।

Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। रैम में यूज़र के लिए पास दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी।

Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 ऐप के बारे में भी बताया है। बताया गया है कि यह 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है। ओप्पो ने बताया कि यह ऐप किसी भी शख्स की उम्र, लिंग और त्वचा के रंग की पहचान कर सकता है।

इनबिल्ट स्टोरेज के लिहाज से भी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं- 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Oppo F7 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। बैटरी 3400 एमएएच की है। डाइमेंशन 156x75.3x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।


Moto X4 में 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। स्टोरोज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कैमरे में लैंडमार्क, क्यूआर कोड, पैनोरमा, स्लो-मोशन वीडियो और बेस्ट शॉट जैसे फ़ीचर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट सेंसर सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड से लैस है।


स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 15 वाट का टर्बोपावर चार्जर फोन को 15 मिनट में ही 6 घंटे की बैटरी लाइफ जितना चार्ज कर देगा। फोन का डाइमेंशन 148.35 x 73.4 x 7.99 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे सेंसर दिए गए हैं।

ओप्पो एफ7 बनाम वीवो वी9 बनाम नोकिया 7 प्लस बनाम मोटोरोला मोटो एक्स4

  ओप्पो एफ7 वीवो वी9 नोकिया 7 प्लस मोटोरोला मोटो एक्स4
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.236.306.005.20
रिज़ॉल्यूशन1080x2280 पिक्सल1080x2280 पिक्सल1080x2160 पिक्सल1080x1920 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लास-गोरिल्ला ग्लास-
आस्पेक्ट रेशियो19:919:918:9-
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)405-403424
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलMediaTek Helio P60 (MT6771)स्नैपड्रैगन 626क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660Qualcomm Snapdragon 630
रैम4 जीबी4 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)2562562562000
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल (f/1.8)16-मेगापिक्सल (f/2.0) + 5-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 13-मेगापिक्सल (f/2.6, 1.0-micron)12-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-
रियर फ्लैशएलईडीदोहरी एलईडीहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल (f/2.0)24-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)16-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैशनहीं--हां
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 5.0FunTouch OS 4.0--
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन/एसी-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहांहां
एनएफसीनहीं-हांहां
इंफ्रारेड डायरेक्टनहीं--नहीं
यूएसबी ओटीजीहांहां-हां
सिम की संख्या2222
Wi-Fi Directहां-हांहां
माइक्रो यूएसबी-हां--
यूएसबी टाइप सी--हां-
Mobile High-Definition Link (MHL)---नहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां-
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहांहां
फेस अनलॉक-हांहां-
बैरोमीटर---नहीं
टेंप्रेचर सेंसर---नहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  2. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  3. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  4. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  7. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  8. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  9. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  10. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »