Nokia 7.3 के कथित रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) इंटरनेट पर सार्वजनिक हुए हैं। इन रेंडर्स में स्मार्टफोन हर तरफ से नज़र आ रहा है जिससे पता चलता है कि इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप व होल-पंच डिस्प्ले होगा। पहले जानकारी मिली थी कि Nokia 7.3 को आईएफए 2020 ट्रेड शो में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन एक अलग रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह 2020 की चौथी तिमाही में पेश किया जाएगा। अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कयासों का बाज़ार गर्म है कि यह 5जी स्मार्टफोन होगा।
Nokia 7.3 के कथित रेंडर्स को
नामी टिप्सटर स्टीव हेमरस्टॉफर के द्वारा साझा किया गया है। बता दें कि इस टिप्सटर को OnLeaks के नाम से भी जाना जाता है। रेंडर्स में फ्लैट डिस्प्ले नज़र आ रहा है। इसमें टॉप में बायीं तरफ होल-पंच कटआउट है। निचले हिस्से पर Nokia की ब्रांडिंग है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स को दायीं तरफ जगह मिली है।
स्मार्टफोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एक माइक और स्पीकर नज़र आ रहा है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक को टॉप पर जगह मिली है। पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसे सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में जगह मिली है। डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल में बायीं तरफ है। सर्कुलर फिंगरप्रिंट स्कैनर कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे मौज़ूद है।
Nokia 7.3 specifications (expected)
नोकिया 7.3 एक 5जी स्मार्टफोन हो सकता है। जानकारी मिली है कि इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और होल-पंच कट आउट हो सकता है। IPEEWorld की रिपोर्ट में दावा है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर होगा। कैमरा डिपार्टमेंट में यूज़र्स को 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 24 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलेगा। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन के पिछला हिस्से पर प्लास्टिक होने की उम्मीद है। कयासों की मानें तो Nokia 7.3 का डाइमेंशन 165.8 x 76.3 x 8.2 मिलीमीटर के आसपास होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।