नोकिया के प्रशंसकों के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। बुधवार को
Nokia 6 (2018) लॉन्च हो सकता है। कयास तो
Nokia 7 Plus और
Nokia 8 Sirocco को भी लॉन्च करने को लेकर लगाए जा रहे हैं। नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे एक इवेंट में दोपहर 12 बजे इन स्मार्टफोन से पर्दा उठ सकता है। आप इवेंट का लाइव प्रसारण
Nokia मोबाइल इंडिया के आधिकारिक फेसबुक पेज पर देख सकते हैं। ध्यान रहे, Nokia ने एमडब्ल्यूसी 2018 में तीन नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था, जिनमें नोकिया 1 और नोकिया 8110 4जी भी शामिल थे। बजट फोन नोकिया 1 पहले ही भारत में लॉन्च हो चुका है। वहीं, एचएमडी ग्लोबल ने हमें एमडब्ल्यूसी 2018 के दौरान बताया था कि Nokia 8110 4G भारत में साल के आखिरी तक दस्तक देगा।
नोकिया 1 को पिछले महीने ही भारतीय बाज़ार में 5,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। ऐसे में यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि कंपनी बुधवार को हो रहे लॉन्च इवेंट में किन-किन स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी।
दरअसल, गैजेट्स 360 से एक्सक्लूसिव बातचीत में HMD Global के वाइस प्रेसिडेंट (इंडिया) अजय मेहता ने बताया था कि भारत में सबसे पहले नोकिया 1 लॉन्च होगा। इसके बाद नोकिया 6 (2018) के एक वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। मेहता के मुताबिक, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल है। वहीं, इस हैंडसेट के दूसरे वेरिएंट को मई या जून महीने तक पेश किया जाएगा। Nokia 8 Sirocco को भारतीय मार्केट में मई महीने तक उतारा जा सकता है। वहीं, Nokia 7 Plus को मई महीने के आखिर या जून की शुरुआत में पेश किए जाने की संभावना है। सबसे आखिरी में लॉन्च होगा नोकिया का लेटेस्ट फीचर फोन, नोकिया 8110 4जी। इसके जुलाई 2018 के बाद ही लॉन्च किए जाने की संभावना है।
नोकिया 6 (2018) के स्पेसिफिकेशन
Nokia 6 (2018) को सबसे पहले साल की शुरुआत में पहले चीन में पेश किया गया था। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में ग्लोबल वेरिएंट लाया गया। यह वेरिएंट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और यही Nokia 6 (2018) की सबसे अहम खासियत भी है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, यानी स्टॉक एंड्रॉयड के साथ अपडेट की भी गारंटी है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
कैमरे की बात करें तो नोकिया 6 (2018) में अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 और 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। नोकिया 6 कंपनी की डुअल-साइट टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है यानी यूज़र एक साथ रियर व फ्रंट कैमरे से तस्वीरें ले पाएंगे। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को बोथी नाम दिया है।
फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, सेंसर लाइट एनवायरोमेंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर और हॉल सेंसर हैं। फोन का डाइमेंशन 148.8x75.8x8.6 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।