नोकिया 6 इस साल
लॉन्च होने वाला एचएमडी ग्लोबल का पहला स्मार्टफोन था। अब ख़बर है कि, नोकिया ब्रांड के लाइसेंस वाली एचएमडी ग्लोबल अब Nokia 6 का अपग्रेड वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। अब एक नई लीक से खुलासा होता है कि नोकिया 6 (2018) स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। चीन के सर्च इंजन बायदू पर नोकिया 6 की एक लीक तस्वीर पोस्ट की गई है।
गिज़्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, बायदू पर पोस्ट की गई दूसरी जेनरेशन के नोकिया 6 की तस्वीर से मॉडल नंबर का खुलासा होता है। फोन का मॉडल नंबर TA-1054 है, लेकिन अलगग-अलग बाज़ारों में नोकिया के स्मार्टफोन के मॉडल नंबर में फर्क होता है।
याद दिला दें कि इस मॉडल नंबर का खुलासा करने वाली यह पहली तस्वीर नहीं है। करीब एक महीने पहले भी इसी मॉडल नंबर के साथ एक फोन को चीन की टेलीकम्युनिकेशंस कमीशन के डेटाबेस पर देखा गया था। और उस वक्त इस डिवाइस के नोकिया 9 होने का दावा किया गया था। और अब देखा जा सकता है कि यह मॉडल नंबर सेकेंड जेनरेशन के नोकिया 6 हैंडसेट का है। इस तस्वीर से यह भी खुलासा होता है कि नया डिवाइस 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। रैम और स्टोरेज भी अलग-अलग बाज़ारों में अलग-अलग होगी। फोन में 32 जीबी स्टोरेज के साथ 3 जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज के साथ 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी दिया जा सकता है।
गिज़्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, सेकेंड जेनरेशन का नोकिया 6 ज़्यादा मजबूत और भरोसेमंद बॉडी के साथ आएगा। लेकिन इसके डिज़ाइन में बड़ा बदलाव होगा। फोन में डिस्प्ले का निचला हिस्सा छोटा होगा, जिसका मतलब है कि एचएमडी ग्लोबल एक फुल-स्क्रीन डिस्प्ले वाला डिवाइस लॉन्च कर सकती है। और स्क्रीन के चलते फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर व नेविगेशन बटन को ऑनस्क्रीन जगह दी जा सकती है। फोन के रियर कैमरे का डिज़ाइन भी नया होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, नोकिया 6 में एक ज़्यादा दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होने का अनुमान है।
इसके अलावा, बायदू पर एक और तस्वीर पोस्ट की गई है। इस दूसरी तस्वीर में दिख रहे मॉडल नंबर से स्मार्टफोन के नोकिया 9 होने की उम्मीद है। अगले फ्लैगशिप नोकिया हैंडसेट को TA-1005, TA-1009 और TA-1042 मॉडल नंबर के साथ तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि नोकिया 9 और नोकिया 6 (2018) को एचएमडी ग्लोबल जनवरी में होने वाले सीईएस में लॉन्च करेगी। दोनों फोन के एंड्रॉयड ओरियो के साथ लॉन्च किया जा सकता है।