Nokia 6.2 और Nokia 7.2 हो सकते हैं अगस्त में लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को अगस्त महीने में एक ही दिन लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 हो सकते हैं अगस्त में लॉन्च, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

Photo Credit: NokiaPowerUser

Nokia 'Star-Lord' में होंगे तीन रियर कैमरे

ख़ास बातें
  • Nokia X71 का ही ग्लोबल अवतार होगा Nokia 6.2
  • नोकिया 7.2 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होंगे
  • नोकिया ब्रांड के फोन बनाती है एचएमडी ग्लोबल
विज्ञापन
एचएमडी ग्लोबल दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पता चला है कि फिनलैंड की यह कंपनी अगले महीने Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को लॉन्च करेगी। इनमें से एक हैंडसेट को भारत में भी पेश किया जाएगा। ताज़ा लीक के मुताबिक, कंपनी पहले ही लॉन्च किए जा चुके नोकिया एक्स71 को नोकिया 6.2 के नाम से भारत में लाने की तैयारी में है। दोनों ही फोन एक ही दिन भारत और रूस में लॉन्च किए जाएंगे। नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2  तीन रियर कैमरे के साथ आते हैं, लेकिन इनका डिज़ाइन बेहद ही अलग है।

नोकियापावरयूज़र की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 को अगस्त महीने में एक ही दिन लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा दोनों ही फोन भारत और रूस में उतारे जाएंगे। आईटीहोम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 6.2 का डिज़ाइन करीब तीन महीने पहले ताइवानी मार्केट में पेश किए गए नोकिया एक्स71 से मेल खाता है। रिपोर्ट में यह दावा मोबाइल्सरिव्यू द्वारा सार्वजनिक किए गए नोकिया 6.2 के आधिकारिक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) के आधार पर किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 6.2 में 6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,280 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के लिए होल-पंच भी होगा। फोन में तीन रियर कैमरे होने की जानकारी मिली है। प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 8 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के सेंसर काम करेंगे। रियर कैमरा सेटअप कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आएगा।
 
j7si7muo

Nokia 6.2
Photo Credit: ITHome


हालांकि, लीक हुए स्पेसिफिकेशन में दावा किया गया है कि नोकिया 6.2 में नोकिया एक्स71 की तरह 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। रिपोर्ट में यह भी दावा है कि इस महीने ही लीक हुआ नोकिया डेयरडेविल वाकई में नोकिया 6.2 ही है। पता चला है कि नोकिया 6.2 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी।

बैटरी क्षमता 3,300 एमएएच होने का दावा है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कुछ नहीं पता चल पाया है। फोन का शुरुआती वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा और इसकी कीमत 12,000 रुपये के आसपास होगी। करीब 15,000 रुपये वाला दूसरा वेरिेएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। दावा है कि फोन को इस साल की तीसरी तिमाही में उपलब्ध कराया जाएगा।

नोकिया 7.2 का कोडनेम ‘Star-Lord' है। इसमें 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) एचडीआर 10 डिस्प्ले होगा। यह यू शेप के वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। फोन के दो वेरिएंट हो सकते हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। लेकिन प्रोसेसर को लेकर असमंजस की स्थिति है। यह स्नैपड्रैगन 660 या स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

दावा है कि नोकिया 7.2 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होंगे, वो भी सर्कुलर मॉड्यूल में। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। फिलहाल, अन्य दो सेंसर और फ्रंट कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। खबर है कि बैटरी 3,500 एमएएच की हो सकती है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

नोकियापावरयूज़र ने नोकिया स्टार लॉर्ड के कवर का रेंडर भी साझा किया है। इससे साफ है कि फोन में सर्कुलर मॉड्यूल में तीन कैमरे दिए जाएंगे। नोकिया 6.2 और नोकिया 7.2 का डाइमेंशन एक ही होगा। दोनों ही 149.86x78.74x7.62 मिलीमीटर डाइमेंशन के साथ आएंगे।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , HMD Global
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Pad SE टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 9340mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  2. Infinix GT 30 Pro में गेमर्स के लिए मिलेंगे इनबिल्ट शोल्डर ट्रिगर्स और स्मार्ट लाइटिंग, जल्द होगा लॉन्च
  3. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 21 दिन बैटरी, 10ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  4. Xiaomi TV F Pro 2026: शाओमी ने 32, 43, 50, 55, 65 और 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  5. Itel का सस्ता फोन Itel A90 भारत में 4GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Rs 6,499 में लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  6. Dubai में भी की जा सकेंगी क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट, Crypto.com के साथ किया टाई-अप
  7. Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
  8. Realme के GT 7 में होगा MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट, 27 मई को लॉन्च
  9. Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro: देखें कौन सा फ्लैगशिप फोन है बेस्ट
  10. Sony ने बेची PS5 की 1.80 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स, GTA 6 में देरी का सेल्स पर पड़ेगा असर!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »