Nokia 5.4 स्मार्टफोन हाल ही में यूएस एफसीसी वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जिसके बाद अब इसके स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर शामिल होगा। इसके अलावा नोकिया 5.4 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इससे अलगा एक अन्य Nokia फोन मॉडल नंबर TA-1335 के साथ चीन की TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके स्पेसिफिकेशन और कुछ तस्वीरें सामने आईं है। प्रतीत हो रहा है कि यह कोई एंट्री-लेवल डिवाइस होगा, जो कि Nokia C सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।
Nokia 5.4 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी टिप्सटर सुधांशु अंभोरे के कॉलेब्रेशन में MySmartPrice द्वारा
लीक की गई है। यह पिछले हफ्ते सामने आई यूएस FCC साइट के विवरण के अनुरूप ही है, जिसमें नए नोकिया फोन को मॉडल नंबर TA-1333/TA-1340 को हाइलाइट किया गया था। माना जा रहा था कि यह Nokia 5.4 स्मार्टफोन होगा।
Nokia 5.4 specifications (expected)
लीक डिटेल्स के अनुसार, डुअल-सिम नोकिया 5.4 फोन 6.39 इंच एचडी+ (720x1,520 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद हो सकती है। इनबिल्ट स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, अल्ट्रा-वाइड-एंगले लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हो सकता है।
एफसीसी लिस्टिंग की मानें, तो सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए नोकिया 5.4 फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा होल-पंच कटआउट के साथ स्थित होगा।
नोकिया 5.4 फोन एंड्रॉयड 10 के साथ काम कर सकता है, जिसकी बैटरी 4,000 एमएएच की होगी। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हो सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, कनेक्टिविटी विकल्प में नोकिया 5.4 के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल होंगे। इसके अलावा इस फोन का डायमेंशन 160.97x75.99x8.70mm और भार 182 ग्राम होगा। यह फोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकता है।
Nokia TA-1335 details on TENAA
नोकिया 5.4 के स्पेसिफिकेशन के अतिरिक्त, एक नया नोकिया फोन TENAA
वेबसाइट पर मॉडल नंबर TA-1335 के साथ लिस्ट हुआ है। मॉडल नंबर से दिखता है कि इस फोन में नोकिया 5.4 जैसी कुछ समानताएं होंगे। हालांकि, TENAA लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि यह नोकिया सी सीरीज़ का एक अलग फोन हो सकता है।
यदि हम TENAA पर लिस्ट स्पेसिफिकेशन को देखें, तो यह नोकिया फोन क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जो कि रियर और फ्रंट दोनों जगह स्थित होगा। इसके अलावा इसमें LED फ्लैश भी मिलेगा। फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी भी मिलेगी और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद होगा।
लिस्टिंग में यह भी संकेत मिलते हैं कि इस फोन का भार 122 ग्राम होगा और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।
स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ TENAA लिस्टिंग में नए नोकिया फोन की कुछ तस्वीरें भी मौजूद हैं। इन तस्वीरों में सेल्फी फ्लैश, ग्रेडिएंट बैक और मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। हालांकि, इन तस्वीरों के बावजूद फिंगरप्रिंट सेंसर से संबंधित कोई जानकारी साफ नहीं हुई है, लेकिन ऑनलाइन लिस्टिंग में इसकी मौजूदगी की बात की गई है।
संभावना है कि एचएमडी ग्लोबल इस नए नोकिया फोन का ऐलान नोकिया 5.4 के साथ साल 2021 के लाइनअप में कर सकती है।