Nokia का एक नया फीचर फोन मॉडल नंबर TA-1208 के साथ Wi-Fi Alliance के डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि यह फोन GAFP ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और Nokia 400 4G के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। GAFP OS स्पेशल तौर पर फीचर फोन के लिए तैयार किया गया एंड्रॉयड वर्जन होगा। इससे पहले इसी मॉडल नंबर के साथ यह नोकिया फीचर फोन ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन में ब्लूटूथ 4.2 हार्डवेयर शामिल होने की जानकारी मिली थी।
वाई-फाई अलायंस में देखी गई
लिस्टिंग की बात करें तो TA-1208 मॉडल नंबर वाला यह फोन नोकिया 400 4जी हो सकता है। इस फीचर फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ बैंड के साथ बी/जी/एन कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इसमें वाई-फाई कंपोनेंट SC234X होगा और यह GAFP ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। NokiaPowerUser ने इस लिस्टिंग को सबसे पहले
देखा था और यह भी दावा किया था GAFP गूगल द्वारा
नोकिया फीचर फोन के लिए तैयार किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है।
यह वर्जन मुख्य एंड्रॉयड ओएस का लाइट वर्ज़न होगा, जिसे फीचर फोन में दिया जाएगा। यह भी जानकारी मिली है कि यह ओएस गूगल असिसटेंट सपोर्ट के साथ आता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह फीचर फोन वाई-फाई कंपोनेंट SC234X के साथ आएगा और इसमें Unisoc फैमली का प्रोसेसर शामिल होगा।
Nokia TA-1208 मॉडल नंबर के साथ यह फोन पिछले साल
ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था, जहां इसमें ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट होने की जानकारी मिली थी। इसके अलावा फिलहाल इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने 2019 में कई फीचर फोन लॉन्च किए थे। इनमें
Nokia 2720 Flip,
Nokia 800 Tough,
Nokia 110 (2019),
Nokia 220 4G,
Nokia 105 और
Nokia 210 शामिल थे। इस नए फोन को कंपनी अगले महीने MWC 2020 में नोकिया 400 4जी के नाम से लॉन्च कर सकती है। हालांकि यह केवल हमारा अंदाजा है। फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक सुचना नहीं दी है।