एचएमडी ग्लोबल ने एमडब्ल्यूसी 2017 में लोकप्रिय नोकिया 3310 को
नए अवतार में पेश किया था। फिनलैंड की कंपनी ने लॉन्च के समय
नोकिया 3310 (2017) को 'मॉडर्न ट्विस्ट' नाम दिया था। Nokia 3310 के नए अवतार को 2जी सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। लेकिन अब, फिनलैंड की कंपनी ने नोकिया 3310 का नया 3जी वेरिएंट
लॉन्च कर दिया है। नया नोकिया 3310 3जी फ़ीचर फोन वार्म रेड, यलो, एज़्योर और चारकोल कलर वेरिएंट में मिलेगा। नए वेरिएंट को अभी ऑस्ट्रेलियाई बाज़ार के लिए लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसके दूसरे बाज़ारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नोकिया 3310 3जी वेरिएंट को एचएमडी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने लॉन्च किया। उनका दावा है कि कंपनी ने नए नोकिया 3310 के अब तक लाखों यूनिट अलग-अलग बाज़ारों में बेचे हैं। नोकिया 3310 3जी की बिक्री ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 89.95 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4,600 रुपये) में शुरू होगी। और यह ऑप्टस व वोडाफोन मोबाइल कैरियर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 3जी कनेक्टिविटी आने से अब यूज़र ज़्यादा तेज मोबाइल डेटा स्पीड का मज़ा ले पाएंगे।
इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है। नया नोकिया 3310 3जी नेटर्क पर 6.5 घंटे के टॉक टाइम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। वहीं 40 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 35 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
इसमें आपको रेगुलर माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा, यानी पिन चार्जर की छुट्टी हो गई है। नोकिया 3310 3जी में कंपनी का लोकप्रिय स्नेक गेम भी मिलेगा। स्नेक गेम को कलर स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। 2जी वेरिएंट की तरह ही 3जी वेरिएंट में स्नेक गेम मैसेंजर ऐप के ज़रिए भी उपलब्ध होगा। फोन, जावा के फ़ीचर ओएस पर चलेगा।
नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन का डाइेमेंशन 117 x 52.4 x 13.35 मिलीमीटर और वज़न 88.2 ग्राम है। फोन में फिज़िकल कीबोर्ड, ब्लूटूथ 2.1, एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।