लगता है कि एचएमडी ग्लोबल
नोकिया 3310 के नए 4जी वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन चीन की टेलीकम्युनिकेशन सर्टिफिकेशन अथॉरिटी टीना की साइट पर Nokia 3310 के 4जी वेरिएंट को लिस्ट किया है। साइट पर मॉडल नंबर टीए-1077 के साथ नए वेरिएंट को देखा गया है। फिनलैंड की कंपनी ने पिछले साल फरवरी में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में 2जी कनेक्टिविटी के साथ ओरिजिनल नोकिया 3310 फ़ीचर फोन को
लॉन्च किया था। और सितंबर में कंपनी फोन के
3जी वेरिएंट को लेकर आई। हैंडसेट की कीमत कंपनी ने 3,310 रुपये रखी थी।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, नोकिया 3310 4जी वेरिएंट टीडी-एलटीई, टीडी-एससीडीएमए और जीएसएम नेटवर्क
सपोर्ट करेगा। फोन में अलीबाबा का युनओएस ऑपरेटिंग सिस्टम देखा गया है जो एंड्रॉयड का कस्टम वर्ज़न है। बता दें कि एचएमडी ने नोकिया 3310 2जी में नोकिया सीरीज़ 30+ ओएस दिया था जबकि इसके 3जी वेरिएंट में जावा आधारित फ़ीचर ओएस था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि नया प्लेटफॉर्म ग्लोबल नोकिया 3310 4जी वेरिएंट का हिस्सा होगा या नहीं। टीना लिस्टिंग की जानकारी को सबसे पहले नोकियापावरयूज़र ने
सार्वजनिक किया और इसके अलावा, फोन के कोई स्पेसिफिकेशन लिस्ट नहीं किए गए हैं।
ओरिजिनल वर्ज़न की तरह, नोकिया 3310 4जी में एक 2.4 इंच क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) कलर डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और एक 1200 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। फोन में डुअल-सिम सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, नए डिवाइस में भी पुराने नोकिया 3310 2जी और 3जी वेरिएंट की तरह, ब्लूटूथ 2.1 और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट होगा।
एचएमडी ग्लोबल द्वारा चीन में
19 जनवरी को एक इवेंट आयोजित किए जाने की ख़बरें हैं। इस इवेंट में फ्लैगशिप
नोकिया 9 के अलावा,
नोकिया 6 (2018) और नोकिया 8 (2018) लॉन्च किये जा सकते हैं। बता दें कि इसी इवेंट में फिनलैंड की कंपनी आधिकारिक तौर पर नोकिया 3310 4जी लॉन्च कर सकती है। अगर फोन जनवरी वाले इवेंट में लॉन्च नहीं होता है तो, नए नोकिया को एमडब्ल्यूसी 2018 में पेश किया जा सकता है।