उम्मीद के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल ने अपने लोकप्रिय नोकिया 3310 का नया 4जी वेरिएंट चीन में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले Nokia 3310 4G वेरिएंट को सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। अब कंपनी ने अपनी आधिकारिक चीन की वेबसाइट पर फोन को
लिस्ट कर दिया है। नोकिया ब्रांड के लाइसेंस वाली फिनलैंड की कंपनी इससे पहले Nokia 3310 के 3जी और 2जी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। फ़ीचर फोन का यह नया वेरिएंट युनओएस पर चलता है और वाई-फाई और हॉटस्पॉट सपोर्ट करता है। एचएमडी ने चीन में हैंडसेट को उपलब्ध कराने के लिए चाइना मोबाइल के साथ साझेदारी की है। अभी चीन के बाहर दूसरे बाज़ारों में फोन की उपलब्धता व कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
नए
नोकिया 3310 4जी वेरिएंट में 2.4 इंच (320×240 पिक्सल) डिस्प्ले है। नया वेरिएंट 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 512 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज है और इसे 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरि बढ़ाना संभव है। कंपनी का दावा है कि फोन से 12 घंटे तक का 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट मिलेगा।
नोकिया का यह फ़ीचर फोन ब्लूटूथ 4.0 और एफएम रेडियो सपोर्ट करता है। नए नोकिया 3310 4जी में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है। उम्मीद है कि कंपनी अगले महीने स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (एमडब्ल्यूसी) टेक शो में फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान कर सकती है। फोन को फ्रेश ब्लू और डार्क ब्लू कलर में पेश किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 117 x 52.4 x 13.35 मिलीमीटर और वज़न 88.1 ग्राम है।
नोकिया 3310 4जी वेरिएंट में 4जी वीओएलटीई के अलावा, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। फोन 4जी हॉटस्पॉट भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट सिंगल माइक्रो सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है।