Nokia 3.2 फोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन को भारत में लाने की तैयारी हो रही है। इस फोन का टीज़र ज़ारी कर दिया गया है। ट्विटर पर कंपनी #ViewMoreDoMore हैशटैग के साथ इसे प्रमोट कर रही है। फोन को पहले नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। अब टीज़र ज़ारी कर दिए गए हैं जो इस फोन के जल्द ही लॉन्च होने की ओर इशारा है। HMD Global ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Nokia 4.2 स्मार्टफोन को भी उतारा। नए Nokia स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन है और पावर बटन में ही नोटिफिकेशन लाइट है।
HMD Global ने नोकिया मोबाइल इंडिया के ट्विटर हैंडल से नए नोकिया फोन को भारत में लॉन्च करने का टीज़र ज़ारी किया गया है। फोन में लंबी स्क्रीन और बड़ी बैटरी होने का दावा किया गया है, उम्मीद है कि यह
Nokia 3.2 फोन ही है। इस फोन को सबसे पहले MWC 2019 में लॉन्च किया गया था। यह 6.26 इंच के डिस्प्ले और 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Nokia 4.2 के साथ मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में Nokia 3.2 को भी
लॉन्च किया गया था। नोकिया 4.2 को भारत में पहले ही
लॉन्च किया जा चुका है, अब Nokia 3.2 को लाने की तैयारी है।
याद करा दें कि नोकिया 3.2 के 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 139 डॉलर (करीब 9,900 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसके 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट का दाम 169 डॉलर (करीब 12,000 रुपये) है।
Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3.2 में 6.26 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट में 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है। यह स्मार्टफोन भारत में एंड्रॉयड पाई के साथ उतारा जाएगा।
4,000 एमएएच की बैटरी इस फोन में जान फूंकने का काम करेगी। कंपनी का दावा है कि यह करीब दो दिनों तक साथ देगी। नोकिया 3.2 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है। बता दें कि नोकिया 3.2 के महंगे वेरिएंट में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.44 x 76.24 x 8.60 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस/ग्लोनॉस और एफएम रेडियो शामिल है।