HMD Global ने भारत में अपने फोन की कीमतों बढ़ा दी है। भारत सरकार ने स्मार्टफोन्स पर GST को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है, और टैक्स में हुई इस बढ़ोतरी के कारण, स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन की कीमत भी बढ़ा रही हैं। Nokia 2.3, Nokia 110, Nokia 6.2, Nokia 7.2, Nokia 105, Nokia 2.2, Nokia 4.2, Nokia 3.2 और Nokia 9 PureView कुछ ऐसे फोन हैं जो अब बढ़ी हुई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिए गए हैं।
Nokia 2.3 कंपनी की साइट पर अब 7,585 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसी प्रकार Nokia 110 की अब भारत में कीमत 1,599 रुपये हो गई है। Nokia 6.2 भी अब 13,168 रुपये कीमत में रिटेल होगा, जो पहले 12,499 रुपये में बेचा जा रहा था। इस साल की शुरुआत में भारत में Nokia 7.2 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 18,599 रुपये से घटा कर 15,499 रुपये कर दी थी। हालांकि नई जीएसटी दर लागू होने के बाद अब फोन की कीमत फिर बढ़ गई है। अब नोकिया 7.2 मार्केट में 16,330 रुपये में बेचा जाएगा।
Nokia 105, Nokia 2.2, Nokia 3.2 और Nokia 4.2 फोन अब क्रमशः 1,053 रुपये, 6,320 रुपये, 8,428 रुपये और 10,008 रुपये में बेचे जाएंगे। इसी प्रकार एचएमडी ग्लोबल ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन
Nokia 9 PureView को भी भारत में 49,999 रुपये से बढ़ा कर 52,677 रुपये कर दिया है।
सभी नोकिया स्मार्टफोन अपनी नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।