Nokia 2.3 Launched: नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने हाल ही में Cairo में आयोजित इवेंट के दौरान अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.3 को लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि Nokia 2.3 कैमरा और एंटरटेनमेंट फोकस्ड बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphones) है। अहम खासियतों की अगर बात करें तो नोकिया 2.3 में गूगल असिस्टेंट बटन, पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे, बड़ा डिस्प्ले और दो दिनों तक चलने वाली बैटरी लाइफ है। भविष्य में Nokia 2.3 के भारत आने की भी उम्मीद है। आइए अब आपको नोकिया 2.3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Nokia 2.3 price, उपलब्धता
एचएमडी ग्लोबल के इस लेटेस्ट
नोकिया 2.3 की कीमत 109 यूरो (लगभग 8,600 रुपये) तय की गई है। उम्मीद है कि भारत में Nokia 2.3 की कीमत इसी के आसपास हो सकती है। भारत में इस लेटेस्ट नोकिया फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं मिली है। Nokia ब्रांड के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, चारकोल, सेयान ग्रीन और सैंड।
Nokia 2.3 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 2.3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। बजट स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है।
अब बात कैमरा सेटअप की।
Nokia ब्रांड के इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia 2.3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अपर्चर एफ/2.4 है।
नोकिया 2.3 में 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (v2.0) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। अलग से Google असिस्टेंट बटन के अलावा एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि नोकिया 2.3 में बेहतर ग्रिप के लिए ड्यूरेबल बॉडी के साथ 3डी नैनो टेक्स्चर भी है।