Nokia 2.2 में कितना दम? पहली नज़र में...

हमने लॉन्च इवेंट के दौरान Nokia 2.2 के साथ कुछ समय बिताया आइए आपको इसके बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।

विज्ञापन
Shobhit Varma, अपडेटेड: 7 जून 2019 13:45 IST
ख़ास बातें
  • इस Nokia फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
  • डुअल-सिम Nokia 2.2 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा
  • 3,000 एमएएच की बैटरी से लैस है नोकिया 2.2

Nokia 2.2 में कितना दम? पहली नज़र में...

Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है Nokia 2.2 । नोकिया 2.2 को गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। Nokia 2.2 पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 2.1 का अपग्रेड है। Nokia 2.2 एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और इसके दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए हैं- एक 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ तो दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा। हमने लॉन्च इवेंट के दौरान Nokia 2.2 के साथ कुछ समय बिताया आइए आपको इसके बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।

HMD Global के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Nokia 2.2 के दो कलर वेरिएंट हैं, एक स्टील और दूसरा टंगस्टन ब्लैक। दोनों ही वेरिएंट में ग्लॉसी फिनिश है जिस वज़ह से उंगलियों के निशान आसानी से पड़ जाते हैं। अगर आपको ये कलर पसंद नहीं है तो आप Nokia 2.2 के बैक कवर को चेंज भी कर सकते हैं। HMD Global ने अपने इस फोन के लिए एक्सप्रेस ऑन कवर्स भी रिलीज किए हैं और ये पिंक सेंड, फॉरेस्ट ग्रीन और आइस ब्लू रंग में उपलब्ध होंगे।

Nokia 2.2 भी प्लास्टिक का बना है लेकिन इसके बावजूद भी यह काफी मजबूत लगता है। यह स्मार्टफोन बहुत ही कॉम्पैक्ट और पॉकेट में आसानी से आ जाता है। नोकिया 2.2 का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और घुमावदार किनारे होने की वज़ह से फोन हाथ में आसानी से फिट हो जाता है।
 

फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर नीचे की ओर एंड्रॉयड वन लिखा नज़र आएगा, साथ में लाउडस्पीकर भी मौजूद है। बैक पैनल पर स्पीकर होने पर यदि आप फोन को हार्ड सरफेस पर रखते हैं तो आवाज़ धीमी आती है, इसके बार में विस्तार से आपको रिव्यू में बताएंगे।

Nokia 2.2 में बायीं ओर डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है, बटन प्रोग्रामेबल नहीं है और इसे स्विच ऑन/ऑफ किया जा सकता है। नोकिया 2.2 में 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन के निचले हिस्से में पतला बॉर्डर है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच है जिसे नोकिया ने डिस्क्रीट सेल्फी नॉच का नाम दिया है। इस कीमत में एचडी+ रिजॉल्यूशन स्वीकार्य है और डिस्प्ले के व्यूइंग एंगल भी सही है। इनके बारे में विस्तार से जानकारी हम आपको अपने रिव्यू में देंगे।
Advertisement

Nokia 2.2 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा और फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच मिलने की गारंटी है। याद करा दें कि Nokia 2.1 में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई थी लेकिन Nokia 2.2 के दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं। नोकिया 2.2 का 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट को उतारा गया है। वहीं दूसरी ओर अगर इसकी स्टोरेज की बात करें तो फोन में  16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज है।
 

स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाना संभव है। Nokia 2.2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।  फोन में जान फूंकने का काम करेगी 3,000 एमएएच की बैटरी जो 5 वाट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस स्मूथ थी, होम स्क्रीन के बायीं ओर Google पेज पर स्वाइप करते समय कुछ फ्रेम ड्रॉप हुए थे। बाकी एनिमेशन फ्लूइड थे और फोटो खींचने और तस्वीरों को प्रोसेसिंग करने के दौरान कैमरा ऐप बहुत धीमा हो गया था।
Advertisement

स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है, लेकिन यह फोन बायोमेट्रिक फेस अनलॉक की सुविधा से लैस है। हम इस फीचर को अपने रिव्यू में टेस्ट करके देखेंगे। लॉन्च इवेंट के दौरान हमने पाया कि फेस अनलॉक तेज़ और भरोसेमंद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Nokia फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Advertisement

कैमरा ऐप में कुछ एआई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से सबसे दिलचस्प है 'एआई पावर्ड लो लाइट फ्यूजन टेक्नोलॉजी'। नोकिया का दावा है कि स्मार्टफोन कई तस्वीरों को एक साथ खींचता है और एडवांस एल्गोरिदम के माध्यम से ज्यादा लाइट के साथ एक एक तस्वीर बना देता है।
 

एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक, भारत में Nokia 2.2 की कीमत 7,699 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है। हालांकि, सीमित समय के कंपनी Nokia 2.2 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचेगी। यह ऑफर 30 जून तक उपलब्ध होगा।
Advertisement

नोकिया की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। हमारे इन-डेप्थ रिव्यू के लिए गैजेट्स 360 से जुड़े रहिए। हम रिव्यू में स्मार्टफोन के कैमरा, सॉफ्टवेयर, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस के बारे में आपको विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Stock Android with guaranteed updates
  • Good battery life
  • Bad
  • Weak performance
  • Below-average cameras
  • Lacks fingerprint scanner
  • Slow face recognition
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.71 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक हीलियो ए22

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

रैम

2 जीबी

स्टोरेज

16 जीबी

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड Pie
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , HMD Global, Nokia, Android One
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Pad Air 5 लॉन्च हुआ 10,050mAh बैटरी, 12GB रैम जैसे फीचर्स के साथ, जानें कीमत
  2. 4K हुआ पुराना! Samsung लाई दुनिया का पहला 6K मॉनिटर, 1040 Hz का रिफ्रेश रेट, 3D गेमिंग जैसे फीचर्स
  3. Lenovo ने सस्ता मॉनिटर 144Hz रिफ्रेश रेट, 24.5 इंच IPS डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
  4. WhatsApp पर FREE 'क्रिसमस गिफ्ट'! मिले ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान
  5. सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
  6. Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर
  7. Tata Motors ने बनाया रिकॉर्ड, बेचे 2.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 
  8. Microsoft ने H-1B वीजा वर्कर्स को दी विदेश यात्रा से बचने की चेतावनी
  9. Digtal Arrest Case: पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 85 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 9 करोड़, इस तरह के स्कैम से सावधान!
  10. इस कार की सीट में लगा है 'हैलमेट एयरबैग', एक्सिडेंट के वक्त सिर की सेफ्टी पक्की! जानें कब होगी लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.