इस हफ्ते आप आईफोन 6एस, मैकबुक, किंडल पेपरव्हाइट और अन्य गैजेट्स पर छूट पा सकते हैं।
1. ऐप्पल आईफोन 6एस 128 जीबीपेटीएम पर
आईफोन 6एस 128 जीबी के सभी कलर वेरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस तरह से आपको आईफोन 6एस 128 जीबी के लिए 54,783 रुपये (स्पेस ग्रे वेरिएंट) चुकाने पड़ेंगे। यह अब तक की इस हैंडसेट की सबसे कम कीमत है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो अगले कुछ सालों तक चले तो आईफोन 6एस एक बेहतरीन विकल्प है, ख़ासकर 128 जीबी वेरिएंट।
आपको A10K प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपके पेटीएम वॉलेट में कैशबैक मिलेगा। आईफोन 6एस 3डी टच फ़ीचर के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। इसमें ऐप्पल के ए9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 2 जीबी रैम।
कीमत: 54,783 रुपये लिंक:
पेटीएम2. किंडल पेपरव्हाइट वाई-फाईअगर आप अमेज़न के ऑफर का इंतज़ार नहीं कर सकते और तुरंत ही किंडल पेपरव्हाइट खरीदना चाहते हैं तो पेटीएम एक शानदार ऑफर लेकर आया है। पेटीएम पर आप इस प्रोडक्ट को 8799 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) में पाएंगे। नए पेपरव्हाइट की यह अब तक की सबसे कम कीमतों में से है। आप TAB20 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके अपने पेटीएम वॉलेट में 20 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं।
कीमत: 8799 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) लिंक:
पेटीएम3. ऐप्पल मैकबुक 12 इंचअमेज़न साइट पर मैकबुक 12 इंच 88,529 रुपये (एमआरपी 99,000 रुपये) में मिल रहा है। यह मैकबुक की अब तक की सबसे कम कीमतों में से है। मैकबुक 12 इंच में इंटल कोर एम प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप 256 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है और आउट ऑफ बॉक्स ओएस एक्स योसेमाइट पर चलता है।
कीमतः 88,529 रुपये (एमआरपी 99,000 रुपये) लिंक:
अमेज़न4. एलजी गूगल नेक्सस 5 32 जीबीनेक्सस 5 32 जीबी की कीमत आखिरकार 20,000 रुपये के रेंज में आ गई है। स्नैपडील पर यह 17,000 रुपये में उपलब्ध है। यह मार्केट में मौजूद शानदार नेक्सस डिवाइस में से एक है। नेक्सस 5 में आपको स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव मिलता है।
आप नेक्सस 5 डिवाइस को एंड्रॉयड 6.0 (मार्शमैलो) में अपग्रेड कर सकते हैं। संभव है कि इसे एंड्रॉयड एन का अपडेट नहीं मिले जिसे इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा। स्मार्टफोन क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 4.95 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
कीमतः 17,000 रुपये लिंक:
स्नैपडील5. ऐप्पल मैकबुक प्रो 13 इंचजब से ऐप्पल ने अपने मैकबुक की कीमत में इजाफा किया है तब से कोई बड़ी छूट नहीं देखने को मिली है। इस बार 13 इंच के मैकबुक प्रो की कीमत 82,987 रुपये (कीमत 94,900 रुपये) हो गई है। पहले यह प्रोडक्ट इसीकीमत में मिलता था। पिछले हफ्ते मैकबुक प्रो का यही वेरिएंट अमेज़न पर 84,500 रुपये में उपलब्ध था।
मैकबुक प्रो 13 इंच इंटल के कोर आई5 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
कीमत: 82,987 रुपये लिंक:
अमेज़न6. माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 3आप माइक्रोसॉफ्ट के बड़े प्रशंसकों में से हैं और सर्फेस प्रो 3 पर छूट का इंतज़ार कर रहे थे तो यह सही वक्त है। अमेज़न पर यह टैबलेट 15,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। सर्फेस प्रो 3 टैबलेट 58,990 रुपये (एमआरपी 73,990 रुपये) में मिल रहा है।
सर्फेस प्रो 3 में इंटल के फोर्थ जेनरेशन आई3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। यह 12 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है।
कीमत: 58,990 रुपये (कीमत 73,990 रुपये) लिंक:
अमेज़नज्ञात हो कि पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है।