मशहूर नेटवर्किंग प्रोडक्ट निर्माता टीपी-लिंक ने आईएफए 2016 में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने नेफोस एक्स1 और नेफोस एक्स1 मैक्स स्मार्टफोन पेश किए।
नेफोस एक्स1 की कीमत 199 यूरो (करीब 15,000 रुपये) जबकि नेफोस एक्स1 की कीमत 249 यूरो (करीब 18,650 रुपये) है। दोनों ही स्मार्टफोन क्लाउड ग्रे व सनराइज़ गोल्ड कलर
में मिलेंगे। इन दोनों नेफोस स्मार्टफोन के चौथी तिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।
नेफोस एक्स1 में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 294 पीपीआई है। इस फोन में हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर एमटी 6755एम प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लेकिन कंपनी ने 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फोन में स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस) सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इस फोन में 2250 एमएएच की बैटरी है। नेफोस एक्स1 डुअल सिम सपोर्ट करता है और दोनों सिम पर 4जी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसका डाइमेंशन 142x71x7.95 मिलीमीटर है।
वहीं बात करें
नेफोस एक्स1 मैक्स की, तो इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है। नेफोस एक्स1 की तरह ही नेफोस एक्स1 मैक्स में हीलियो पी10 (एमटी6755) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन में 128 जीबी ततक के माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में कैमरा नेफोस एक्स1 स्मार्टफोन की तरह ही है। एक्स1 मैक्स में 3000 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 153x76x7.7 मिलीमीटर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।