Motorola ब्रांड भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 23 अगस्त को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसमें मोटोरोला के अगले डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला की ओर से फोन के नाम को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी Motorola One Action से पर्दा उठा सकती है। क्योंकि कंपनी ने जो मीडिया इनवाइट भेजे हैं उसमें इस्तेमाल किए गए हैशटैग इसी ओर इशारा देते हैं। दूसरी तरफ, मोटोरोला वन एक्शन कई महीनों से सुर्खियों का हिस्सा रहा है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन हाल ही में लीक भी हुए थे।
मोटोरोला ने शुक्रवार को मीडिया इनवाइट भेजकर जानकारी दी कि वह 23 अगस्त को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। बताया गया है कि मोटोरोला इस इवेंट में एक नए डिवाइस को पेश करेगी। इसके साथ #CaptureTheAction हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है। यह इशारा है कि कंपनी
मोटोरोला वन एक्शन को लॉन्च कर सकती है जो कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ दिन पहले ही अमेज़न जर्मनी की एक गलती के कारण इस फोन की
कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक हो गई थी।
लीक के मुताबिक, मोटोरोला वन एक्शन में एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर होगा जो
मोटोरोला वन विज़न का भी हिस्सा है। इस फोन में भी 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह पंच-होल डिज़ाइन और 21:9 स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसकी बैटरी क्षमता 3,500 एमएएच की है। फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299 यूरो होगी। लीक से यह भी पता चला है कि फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी होगा।
मोटोरोला वन एक्शन कैमरे के मामले में मोटोरोला वन विज़न से अलग है। लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि मोटोरोला वन एक्शन में तीन रियर कैमरे होंगे। जबकि मोटोरोला वन विज़न डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला फोन होगा। इस ट्रिपल कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, डेप्थ सेंसर और एक 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला थर्ड वाइड-एंगल लेंस होगा। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
इससे पहले Motorola ने भारतीय मार्केट में जून महीने में
मोटोरोला वन विज़न को लॉन्च किया था। यह होल-पंच डिजाइन के साथ आने वाले सबसे सस्ते फोन में से एक है।