Motorola Rugged स्मार्टफोन को कथित रूप से Bullitt Group द्वारा डेवलप किया जाएगा, जिसकी खबर फरवरी महीने में सामने आई थी। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट में मोटोरोला कंपनी के इस नए रग स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लीक किया गया है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन 5,000 एमएएच बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा। बता दें, फरवरी में खबरें सामने आई थी कि जल्द ही कंपनी नया मोटोरोला रग्ड फोन लेकर आने वाली है, लेकिन इस रग्ड फोन का निर्माण Lenovo नहीं बल्कि Bullitt Group द्वारा किया जाएगा। Bullitt Group एक यूके स्थित फोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी है, जो कि Cat, Kodak और Land Rover स्मार्टफोन पर काम करती है। कंपनी ने साल 2009 से रग्ड स्मार्टफोन पर काम करना शुरू किया था।
DealNTech की
रिपोर्ट के मुताबिक, यूके बेस्ड स्मार्टफोन मेकर कंपनी Bullitt Group जल्द ही Motorola का नया रग्ड स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। लॉन्च से पहले रिपोर्ट में फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है, जिसके मुताबिक इस मोटोरोला रग्ड फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Adreno 610 जीपीयू मौजूद होगा। इसके अलावा, इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी, जिसके साथ 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
फिलहाल इस रिपोर्ट में केवल इतनी ही जानकारी साझा की गई है। हालांकि, उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले हफ्तों में इस फोन से संबंधित और भी जानकारी ऑनलाइन लीक हो सकती हैं।
आपको बता दें, फरवरी में Gizmochina की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि Motorola कंपनी का आगामी रग्ड स्मार्टफोन Lenovo द्वारा निर्मित नहीं होगा बल्कि इस फोन को Bullitt Group द्वारा डेवलप किया जाएगा। Bullitt Group एक यूके स्थित फोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी है, जो कि Cat, Kodak और Land Rover स्मार्टफोन पर काम करती है। कंपनी ने साल 2009 से रग्ड स्मार्टफोन पर काम करना शुरू किया था।