Motorola Razr 40 अल्ट्रा में होगा बड़ा डिस्प्ले, लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

सऊदी अरब की एक रिटेल वेबसाइट पर लिस्टिंग से Motorola Razr 40 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस का संकेत मिला है

विज्ञापन
Written by Sucharita Ganguly, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 22 मई 2023 22:00 IST
ख़ास बातें
  • यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Moto Razr की जगह लेगा
  • सऊदी अरब की एक रिटेल वेबसाइट ने इसकी लिस्टिंग की है
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,800 mAh की हो सकती है

Photo Credit: इसमें Moto Razr की तरह Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola अपने Razr 40 Ultra का 1 जून को इंटरनेशनल लॉन्च करेगी। इसे अमेरिका में Motorola Razr+ के तौर पर बेचा जा सकता है। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Moto Razr की जगह लेगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। 

इसके लॉन्च से पहले सऊदी अरब की एक रिटेल वेबसाइट ने इसकी लिस्टिंग की है। इससे Motorola Razr 40 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस का संकेत मिला है। इसमें Moto Razr की तरह Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है। रिटेल वेबसाइट Next पर लिस्टिंग से इसे 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च करने का पता चल रहा है। इसका प्राइस SAR 3,999 (लगभग 88,400 रुपये) दिख रहा है। लिस्टिंग में बताया गया है कि मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुल HD+ (2,640 x 1,080 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले होगा। इसके एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलने की संभावना है। 

इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,800 mAh की हो सकती है। इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, NFC, e-SIM और USB Type-C पोर्ट शामिल होंगे। इसका आकार 6.90mm x 7.33mm x 170mm और वजन लगभग 190 ग्राम का हो सकता है। इससे कुछ लीक में कहा गया था कि इसका बाहरी डिस्प्ले 3.5 इंच का होगा। 

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Motorola Edge 40 को यूरोप, मिडिल ईस्‍ट, लैटिन अमेरिका और एशिया-पैसेफिक के मार्केट्स लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X RAM और 256 GB इंटरनल स्‍टोरेज है। इसका 6.55 इंच का pOLED डिस्‍प्‍ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन, 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन के साथ है। इस स्‍मार्टफोन की 4,400mAh की बैटरी 68 W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का यूरोप में प्राइस 599.99 यूरो (लगभग 54,000 रुपये) है। इसे एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल-सिम वाला यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.