मोटोरोला ने उसके नए स्मार्टफोन ‘मोटोरोला एज 40' (
Motorola Edge 40) को यूरोप, मिडिल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर के साथ आता है और 8GB LPDDR4X रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन, 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन है। इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है। यह 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola Edge 40 की कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला एज 40 की कीमत यूरोपीय बाजार में 599.99 यूरो (करीब 54,000 रुपये) है। इसे एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन कलर ऑप्शंस में लाया गया है। यह फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। अगले कुछ दिनों में इसे यूरोप में सेल के लिए लाया जाएगा।
Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डुअल-सिम स्लॉट के साथ आने वाला मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स ‘एंड्रॉयड 13' पर चलता है। इसमें 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले (pOLED) है। डिस्प्ले में फुल एचडी+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) रेजॉलूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 360 Hz का टच सैंपलिंग रेट, 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सर्टिफिकेशन जैसी खूबियां हैं। इस फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इंटरनल स्टोरेज 256GB और रैम 8जीबी है।
मोटोरोला एज 40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। उसके अलावा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो पंच होल के अंदर है। यह स्मार्टफोन 4,400mAh की बैटरी से लैस है, जो 68W TurboPower वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर और फेस आईडी सपोर्ट भी दिया गया है। डिवाइस का वजन 167 ग्राम है।