Motorola Razr 2019 भारत में 16 मार्च को लॉन्च होगा। कंपनी ने मीडिया इनवाइट के जरिए इसकी घोषणा की। मोटोरोला रेज़र 2019 को बीते साल नवंबर में ही पेश कर दिया गया था। अमेरिकी मार्केट में तो इसकी सेल 6 फरवरी को ही शुरू हो गई थी। अब यह फोन भारत की मार्केट में आएगा, जिसकी कीमत से लॉन्च के वक्त ही पर्दा उठेगा। नया मोटोरोला रेज़र 2019 कंपनी के पुराने हैंडसेट Moto Razr V3 का ही मॉर्डनाइड वर्ज़न होगा, जिसे साल 2004 में लॉन्च किया गया था।
Motorola Razr 2019 price in India (expected), launch details
याद दिला दें कि
मोटोरोला रेज़र 2019 अमेरिका में 1,500 डॉलर (लगभग 1,09,800 रुपये) में लॉन्च हुआ था। उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने वाले Motorola Razr 2019 की कीमत भी 1 लाख रुपये के आसपास ही होगी। Motorola फोन को लॉन्च करने के लिए कहां इवेंट आयोजित करेगी। इसकी जानकारी नहीं दी गई है। संभव है कि कंपनी Xiaomi और Realme की तरह फोन को सिर्फ ऑनलाइन ही लॉन्च करे। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण कोई इवेंट आयोजित ना हो।
Motorola Razr 2019 specifications
मोटोरोला रेज़र (2019) दिखने में ओरिजिनल मोटोरोला रेज़र के समान है। कंपनी ने इसके डिज़ाइन को वाटर रेपलेंट बनाया है। Motorola Razr के प्राइमरी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।
मोटोरोला (Motorola) का कहना है कि जब फोन को फोल्ड किया जाता है तो स्क्रीन के दोनों हिस्सों के बीच कोई गैप नहीं होता है। फोल्ड होने के बाद यूज़र को 2.7 इंच की सेकेंडरी (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले मिलेगी। इस स्क्रीन का इस्तेमाल यूज़र सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने, कंट्रोल म्यूज़िक प्लेबैक आदि के लिए कर सकते हैं। मोटोरोला रेज़र मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
मोटोरोला ने फोन में अपर्चर एफ/ 1.7 वाला सिंगल 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैंसरा सेंसर दिया है जो फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करता है और अनफोल्ड होने पर प्राइमरी कैमरा का काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने कैमरा सॉफ्टवेयर में नाइट विज़न मोड को भी जोड़ा है ताकि फोन कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सके। लो-लाइट तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा मोटोरोला रेज़र के मुख्य डिस्प्ले के नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यदि आप फोन को फोल्ड नहीं करना चाहते तो इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल आप सेल्फी लेने के लिए भी कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Motorola Razr स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
फोन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। फोन में जान फूंकने के लिए 2510 एमएएच की बैटरी दी गई है, बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कम क्षमता वाली बैटरी होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह सिंगल चार्ज में पूरा दिन साथ दे पाती है या नहीं।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में सिम-कार्ड स्लॉट नहीं है लेकिन यह ईसिम कार्ड सपोर्ट करता है। इसके अलावा मोटोरोला ने एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी एलटीई और जीपीएस को जोड़ा है। Motorola Razr की लंबाई-चौड़ाई 72x172x6.9 मिलीमीटर है (बिना फोल्ड किए) और फोल्ड होने के बाद 72x94x14 मिलीमीटर है। मोटोरोला रेज़र 2019 का वज़न 205 ग्राम है।