Moto G96 5G हुआ 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Motorola ने आज यानी कि बुधवार को भारतीय बाजार में Moto G96 5G लॉन्च कर दिया है।

Moto G96 5G हुआ 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Photo Credit: Motorola

Moto G96 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Moto G96 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ 10 बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है।
  • Moto G96 5G में 5,500mAh की बैटरी दी गई है।
  • Moto G96 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया गया है।
विज्ञापन
Motorola ने आज यानी कि बुधवार को भारतीय बाजार में Moto G96 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4x रैम से लैस है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। यहां हम आपको Moto G96 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Moto G96 5G Price


Moto G96 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन 16 जुलाई से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन एशले ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू, कैटलिया ऑर्किड और ग्रीनर पेस्टर्स कलर में उपलब्ध है।


Moto G96 5G Specifications, Features


Moto G96 5G में 6.67 इंच की फुल HD+ 10 बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस है। यह डिस्प्ले वाटर रेसिस्टेंट टच सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड हैलो UI स्किन पर काम करता है, जिसे तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

कैमरा सेटअप की बात करें तो G96 5G के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ऑटोफोकस और मैक्रो विजन सपोर्ट और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में फिक्स्ड फोकस और f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Moto G96 5G में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल नेनो सिम, 5जी, 4जी, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 161.86 मिमी, चौड़ाई 73.26 मिमी, मोटाई 7.93 मिमी और वजन 178.10 ग्राम है।

Moto G96 5G की कीमत कितनी है?

Moto G96 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

Moto G96 5G में कैसी बैटरी दी गई है?

Moto G96 5G में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Moto G96 5G में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?

Moto G96 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया गया है।

Moto G96 5G का कैमरा कैसा है?

Moto G96 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-अल्ट्रापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन2400x1080 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. नए FASTag वार्षिक पास की जोरदार डिमांड, 4 दिनों में हुई 5 लाख से ज्यादा पास की बिक्री
  2. Redmi Note 15 Pro+ में होगी 7,000mAh की बैटरी, इस सप्ताह लॉन्च
  3. Apple ने भारत में शुरू की iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग
  4. Honor Magic V5 का जल्द होगा इंटरनेशनल लॉन्च, 6,100mAh की बैटरी
  5. आपकी WhatsApp चैट पढ़ रहा है Meta AI? Paytm फाउंडर ने किया चौंकाने वाला दावा
  6. गेमर्स के तो मजे आ जाएंगे! इस OnePlus फोन में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डिटेल्स लीक
  7. Vivo V60 की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. Samsung Galaxy Buds 3 FE हुए लॉन्च: AI-बेस्ड फीचर्स, 30 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत
  9. Airtel प्रीपेड यूजर्स की बल्ले-बल्ले! मिल रहा है Rs 714 का फ्री सब्सक्रिप्शन, कोई कंडीशन नहीं
  10. Redmi 15 5G भारत में लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा, वो भी बजट में!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »