करीब 1 साल से ज्यादा वक्त तक अपने मोटो रेंज के स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बेचने के बाद मोटोरोला इंडिया ने आखिरकार ने अपने डिवाइस को दूसरे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
मोटोरोला इंडिया ने घोषणा की है कि अब मोटो डिवाइस चुनिंदा एयरटेल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स रिटेल वेबसाइट स्नैपडील और अमेज़न पर भी मिलेंगे।
इसका मतलब है कि मोटोरोला डिवाइस की बिक्री भारत में अब एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर नहीं होगी। इच्छुक खरीददार दूसरे प्लेटफॉर्म से भी अपना पसंदीदा स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। कंपनी ने बयान जारी करके बताया कि वह मोटो डिवाइस अपने डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर ब्राइटस्टार इंडिया द्वारा उपलब्ध कराएगी।
मोटो ई (जेन 2) 4जी कंपनी का पहला डिवाइस होगा जो देश के चुनिंदा एयरटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। अमेज़न इंडिया और स्नैपडील पर
मोटो ई (जेन 2) और मोटो ई (जेन 2) 4जी स्मार्टफोन की बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी।
मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के जनरल मैनेजर अमित बोनी ने बताया, "कंज्यूमर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हमने एक रणनीतिक फैसला किया है। हमारी कंपनी के डिवाइस अब कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।"
मोटो एक्स प्ले स्मार्टफोन के
लॉन्च के दौरान मोटोरोला इंडिया ने बताया था कि कंपनी ने अब तक भारत में कुल 56 लाख हैंडसेट बेचे हैं। इसमें से
26 लाख हैंडसेट की बिक्री फरवरी से अगस्त की अवधि में दर्ज हुई है। ज्यादातर बिक्री मोटो जी और मोटो ई से हासिल हुई है।