Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला के इस हफ्ते IFA 2019 के दौरान घोषणा करने की उम्मीद है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंपनी Motorola One Zoom उर्फ Motorola One Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। कुछ समय पूर्व सामने आए लीक से पता चला था कि मोटोरोला वन ज़ूम के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हो सकते हैं। मोटोरोला वन ज़ूम को गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है, लिस्टिंग से प्रोसेसर का पता चला है और साथ ही सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट को भी पोस्ट किया गया है।
Motorola One Zoom ने
गीकबेंच पर सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 2,381 और 6,551 स्कोर किया है। साथ ही इस बात का भी पता चला है कि मोटोरोला वन ज़ूम स्मार्टफोन में Redmi Note 7 Pro की तरह Qualcomm Snapdragon 675 SoC है।
Motorola One Zoom हुआ गीकबेंच पर लिस्ट
Photo Credit: Geekbench
गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि मोटोरोला वन ज़ूम में 4 जीबी रैम है और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। Motorola One Zoom से संबंधित पहले यह
जानकारी भी सामने आई थी कि यह हैंडसेट एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा नहीं होगा। गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले
मायस्मार्टप्राइस ने स्पॉट किया था।
कुछ समय पहले लीक से पता चला था कि फोन में
क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो ब्राइटनेस और कलर को इंप्रूव करने के लिए चार पिक्सल को जोड़ेगा। फाइनल इमेज़ 12 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन की होगी। इसके अलावा वाइड-एंगल सेंसर और टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है जिसे 5x हाइब्रिड ज़ूम के साथ उतारा जा सकता है। मोटोरोला वन ज़ूम में बेहतर पोर्टेट फोटोग्राफी के लिए डेप्थ सेंसर को भी जगह मिल सकती है।
मोटोरोला वन ज़ूम स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 हो सकता है। वाटरड्रॉप-नॉच में 25 मेगापिक्सल वाले सेल्फी कैमरा को जगह मिल सकती है। कहा जा रहा है कि सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कुछ समय पहले मोटोरोला वन ज़ूम की वास्तविक तस्वीरें भी
लीक हुई थीं।