Motorola One Fusion को कथित तौर पर Google Play कॉन्सोल लिस्टिंग में देखा गया है। फोन को मोटोरोला वन फ्यूज़न+ का बेस वर्ज़न माना जा रहा है। याद दिला दें, मोटोरोला वन फ्यूज़न+ को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। लिस्टिंग में मोटोरोला वन फ्यूज़न को स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ दिखाया गया है। फोन में मौजूद डिस्प्ले, सीपीयू और जीपीयू के बारे में भी कुछ जानकारियां दी गई है। इसके अलावा, लिस्टिंग में Motorola One Fusion की तस्वीर भी है, जो प्लस वेरिएंट की तुलना में डिज़ाइन में कुछ बदलाव दिखाता है। हालांकि, अब तक इसकी कीमत या उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं मिली है।
Motorola One Fusion specifications (expected)
91Mobiles की
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटोरोला वन फ्यूज़न नाम का एक फोन Google Play कॉन्सोल लिस्टिंग में देखा गया है। लिस्टिंग में इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया गया है, जिसमें एंड्रॉयड 10, 720x1600 पिक्सल रिजोल्यूशन डिस्प्ले, 280ppi पिक्सल डेनसिटी के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें यह भी पता चलता है कि यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ आएगा। इसका जीपीयू 500 मेगाहर्ट्ज़ Adreno 616 होगा। इसके अलावा कथित मोटोरोला वन फ्यूज़न 4 जीबी रैम के साथ आएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा और यह 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। ऐसा कहा जाता है कि यह एंड्रॉयड 10 के लगभग स्टॉक वर्ज़न के साथ आएगा और इसके पीछे की ओर एक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
Motorola One Fusion design (expected)
लिस्टिंग में देखे गए डिज़ाइन के बारे में बात करें तो कथित मोटोरोला वन फ्यूज़न वाटर ड्रॉप नॉच डिज़ाइन के साथ आएगा। याद दिला दें कि इसके प्लस मॉडल में पॉप-अप सेल्फी कैमरा इस्तेमाल किया गया है। फोन के दायीं ओर बटन का लेआउट वन फ्यूज़न+ के समान लगता है।
Motorola One Fusion+ के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट और एड्रेनो 618 जीपीयू के साथ आता है। फोन क्वाड कैमरा सेटअप और सेल्फी शूटर के लिए पॉप-अप कैमरा डिज़ाइन से लैस है। फ्यूज़न+ में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।