लेनोवो की मोटो एक्स सीरीज के आने वाले फोन को मोटो एक्स3 कहा जा रहा है। अब एक नए लीक में इस फोन की कथित तस्वीर दिखने का दावा किया गया है। अभी तक लॉन्च नहीं हुए इस फोन कील नई लीक तस्वीर को लेकर कहा जा रहा है कि यात्रा के दौरान एक यूजर को इसे इस्तेमाल करते देखा गया।
सबसे पहले हेलोमोटोएचके पर
साझा की गई इस लीक तस्वीर से हमें संभावित अगली जेनरेशन के मोटो एक्स की झलक मिल सकती है। नई लीक तस्वीर में कथित मोटो एक्स3 के फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए एक अलग सेंसर है या फिर इसे सैमसंग गैलेक्सी हैंडसेट की तरह ही होम बटन में इंटीग्रेट किया गया है।
इसके अलावा लीक मोटो हैंडसेट में मोटोरोला का जाना-पहचाना लोगो 'M' स्क्रीन के सबसे ऊपर देखा जा सकता है। इस मोटो एक्स3 फोन के यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आने का भी दावा किया गया है। नई लीक तस्वीर से कथित मोटो एक्स3 के साइज़ के बारे में थोड़ी जानकारी मिलती है और यह पिछले मोटो एक्स स्मार्टफोन से बड़ा फोन हो सकता है।
लीक तस्वीर में मिली जानकारी उस खबर से भी मिलती है जिसमें कहा गया था कि मोटोरोला अपने
चौथी जेनरेशन के मोटो एक्स स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकती है। नई जेनरेशन के मोटो एक्स स्मार्टफोन के 2016 में ही लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले लेनोवो ने पुष्टि की थी कि 2016 में लॉन्च होने वाले सभी मोटोरोला स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट फीचर दिया जाएगा।
हालांकि, अभी तक मोटोरोला और लेनोवो ने आने वाले डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए फोन को लेकर आ रही यह जानकारी सवालों में ही है।
हाल ही में एक इंपोर्ट और एक्सपोर्ट वेबसाइट ज़ौबा लिस्टिंग में
मोटोरोला मोटो एक्स3 के भारत आने का खुलासा हुआ था। इसी लिस्टिंग में मोटो एक्स3 में सिंगल सिम सपोर्ट के साथ 5 इंच डिस्प्ले होने का दावा भी किया गया था।