Motorola Moto E20 को कथित रूप से यूरोप में Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी के लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। नया Motorola फोन बेसिक हार्डवेयर के साथ आया है, जिसमें एचडी प्लस डिस्प्ले और Unisoc प्रोसेसर शामिल हैं। मोटोरोला मोटो ई20 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है। मोटो ई20 के अलावा, मोटोरोला कंपनी Moto E40 स्मार्टफोन को Moto E सीरीज़ के अगले फोन के रूप में पेश कर सकती है। यह स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर अपने प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट है।
Motorola Moto E20 price
Androidworld की
रिपोर्ट के अनुसार,
Motorola Moto E20 की कीमत EUR 99.99 (लगभग 8,700 रुपये) है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल आता है। यह फोन कथित रूप से कोस्टल ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे कलर ऑप्शन में आया है और इसकी सेल अक्टूबर से नीदरलैंड में शुरू होगी।
Motorola Moto E20 के भारत लॉन्च से जुड़ी फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
Motorola Moto E20 specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटोरोला मोटो ई20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का MaxxVision एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। इसके अलावा, फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए मोटो ई20 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें गूगल असिस्टेंट को समर्पित एक बटन भी मौजूद है। मोटो ई20 फोन IP52 सर्टिफाइड है।
फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.8x75.5x8.5mm और भार 184 ग्राम है।
Motorola Moto E40 specifications (expected)
गीकबेंच पर Motorola Moto E40 फोन प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ
लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और यह ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 4 जीबी रैम मिल सकती है, जो कि मोटो ई20 से 2 जीबी ज्यादा है।
खबरों की मानें, तो मोटोरोला मोटो ई40 फोन में 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। साथ ही फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।