108MP कैमरा के साथ Motorola Edge S Pro और Motorola Edge Lite फोन लॉन्च, ये है कीमत...

Motorola Edge S Pro के साथ कंपनी ने Motorola Edge Lite उर्फ Motorola Edge Lite Luxury Version को एज सीरीज़ के नए फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह फोन ओलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 6 अगस्त 2021 14:53 IST
ख़ास बातें
  • Motorola Edge S Pro की सेल चीन में 10 अगस्त से शुरू होगी
  • Motorola Edge Lite की सेल चीन में 17 अगस्त से शुरू होगी
  • दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं

यह दोनों फोन ओलेड डिस्प्ले से लैस हैं

Motorola Edge S Pro स्मार्टफोन को गुरुवार को Motorola Edge S के अपग्रेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Motorola फोन खासौतर पर Motorola Edge 20 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जिसे Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने पिछले हफ्ते यूरोप में पेश किया था। इसका मतलब यह है कि इनके स्पेसिफिकेशन भी एक समान होंगे, जिसमें 144 हर्ट्ज़ ओलेड डिस्प्ले, पेरिस्कोप लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा। मोटोरोला एज एस प्रो के साथ कंपनी ने Motorola Edge Lite उर्फ  Motorola Edge Lite Luxury Version को एज सीरीज़ के नए फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह फोन ओलेड डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
 

Motorola Edge S Pro, Motorola Edge Lite price

Motorola Edge S Pro को चीन में CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,000 रुपये) है। फोन के टॉप एंड वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी आता है, जिसकी कीमत क्रमश: CNY 2,999 (लगभग 27,000 रुपये) और CNY 3,299 (Rs. 37,800)है।

इंट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें, तो Motorola बेस 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को CNY 2,399 (लगभग 27,500 रुपये) में बेच रहा है। फोन तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं और चीन में फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि सेल 10 अगस्त से शुरू होगी।

वहीं, दूसरी ओर Motorola Edge Lite की कीमत CNY 2,599 (लगभ 29,800 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 33,300 रुपये) है। ये फोन दो कलर ऑप्शन मिलता है और चीन में फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि सेल 17 अगस्त से शुरू होगी।

Motorola ने फिलहाल Motorola Edge S Pro और Motorola Edge Lite फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता व कीमत संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
 

Motorola Edge S Pro specifications

डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला एज एस प्रो फोन Android 11 आधारित MYUI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 576Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
Advertisement

फोटोग्राफी के लिए मोटो एज एस प्रो फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x हाइब्रिड ज़ूम शामिल है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
Advertisement

फोन की बैटरी 4,520 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163x76x7.99mm और भार 189 ग्राम है।
Advertisement
 

Motorola Edge Lite specifications

डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला एज लाइट उर्फ मोटोरोला एज लाइट लग्जरी वर्ज़न Android 11 आधारित MYUI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले मौजूद है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 576Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज लाइट फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और टेलीफोटो और ओआईएस सपोर्ट के साथ मौजूद है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Advertisement

कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। इस फोन में भी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

फोन की बैटरी 4,020 एमएएच की है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.31x76.05x6.99mm और भार 163 ग्राम है।
 
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.70 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

108-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4520 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.70 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

108-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4020 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 43 हजार रुपये सस्ता मिल रहा बड़ी डिस्प्ले वाला iPhone, ये है पूरी डील
  2. Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition की शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. रोबोट हुआ किचन में हिंसक, पहले गिराए बर्तन फिर खुद गिर पड़ा जमीन पर, लोगों ने उठाए सेफ्टी पर सवाल!
  4. WhatsApp का फोटो और वीडियो के लिए जबरदस्त फीचर, आपको भी आएगा पसंद
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor की 10,000mAh की बैटरी वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  2. WhatsApp कर रहा क्रॉस मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग, Arattai से भी हो पाएगी बात
  3. Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Edition की शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Apple के पहले फोल्डेबल फोन में मिलेगा 24MP का अंडर स्क्रीन कैमरा, यहां जानें सबकुछ
  5. WhatsApp का फोटो और वीडियो के लिए जबरदस्त फीचर, आपको भी आएगा पसंद
  6. Lava Agni 4 के रैम, स्टोरेज का हुआ खुलासा! होगा लावा का अब तक का सबसे एडवांस फोन
  7. रोबोट हुआ किचन में हिंसक, पहले गिराए बर्तन फिर खुद गिर पड़ा जमीन पर, लोगों ने उठाए सेफ्टी पर सवाल!
  8. 43 हजार रुपये सस्ता मिल रहा बड़ी डिस्प्ले वाला iPhone, ये है पूरी डील
  9. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं, नहीं होगी सेंटर जाने की जरूरत! जानें सभी फायदे
  10. ये Smart Geyser, मोबाइल से बंद या चालू से लेकर तापमान भी कर पाएंगे मैनेज, देखें 5 बेस्ट ऑप्शन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.