Motorola edge 50 Launched : मोटोरोला का नया स्मार्टफोन ‘Motorola edge 50' भारत में लॉन्च हो गया है। दावा है कि यह आईपी68 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन वाला दुनिया का सबसे पतला फोन है। नए मोटो फोन में 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। सोनी का कैमरा सिस्टम दिया गया है और यह वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। Motorola edge 50 को 30 हजार रुपये से कम दाम में लाया गया है। इसे ऑनलाइन लिया जा सकेगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत और डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस।
Motorola edge 50 Price in India
motorola edge 50, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। यह तीन कलर वेरिएंट- जंगल ग्रीन, पीच फज में उपलब्ध होगा। प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश के साथ भी इसे लिया जा सकेगा। इसकी सेल 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोलाडॉटइन और रिटेल स्टोर्स पर होगी।
Motorola edge 50 के लॉन्च प्राइस 27,999 रुपये हैं। एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शंस पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इससे इफेक्टिव प्राइस 25,999 रुपये हो जाते हैं।
Motorola edge 50 Specifications, features
Motorola edge 50 रन करता है लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सिलरेटेड एडिशन प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।
Motorola edge 50 में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले है। यह 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करता है। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले को मिला है।
180 ग्राम वाले Motorola edge 50 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 68W की टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 15वॉट वायरलैस चार्जिंग का भी इसमें सपोर्ट है।
Motorola edge 50 में 50MP का मेन रियर कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन की खूबी से पैक है। सेकंड कैमरा के तौर पर 13 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस इसमें दिया गया है। 10 एमपी का टेलिफोटो लेंस भी फोन में है। यह ओआईएस को सपोर्ट करता है।
Motorola edge 50 में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा है। ये स्पेक्स जाहिर करते हैं कि कंपनी ने इसे एक अच्छा कैमरा फोन बनाने की कोशिश की है। नए मोटो फोन में मेटल का साइड फ्रेम है। इसे आईपी68 रेटिंग मिली है, जो डिवाइस को पानी और धूल से काफी हद तक बचा सकती है। फोन को MIL 810H ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है यानी यह एक मजबूत डिवाइस है।