मोटो ज़ेड2 प्ले की तस्वीरें पहले भी
लीक हो चुकी हैं और अब ऐसा लगता है कि इंटरनेट पर ज़ेड सीरीज़ के एक और स्मार्टफोन की जानकारी लीक हुई है। लेनोवो के मोटो ज़ेड2 स्मार्टफोन की एक तस्वीर लीक हुई है। और इसमें चौकोर होम बटन की जगह एक अंडाकार होम बटन होने का पता चला है। पिछले फोन में भी अंडाकार होम बटन दिया गया था।
एंड्रॉयड अथॉरिटी ने इन लीक तस्वीरों को
सबसे पहले देखा। इन तस्वीरों के अनुसार, मोटो ज़ेड की दूसरी जेनरेशन के स्मार्टफोन में एक डुअल-एलईडी फ्लैश सपोर्ट होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में आगे की तरफ़ होम बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेट किए जाने का पता चला है। गौर करने वाली बात है कि मोटो ज़ेड2 का डिज़ाइन थोड़ा बहुत मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन की तरह है, जैसे कि फ्रंट फ्लैश और अंडाकार होम बटन।
लेकिन, अभी मोटो ज़ेज2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेसन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। और ज़्यादा जानकारी के लिए हमें कंपनी द्वारा आधिकारिक घोषणा किए जाने तक इंतज़ार करना होगा।
मोटो ज़ेड2 और मोटो ज़ेड2 प्ले के अलाावा, मोटो ज़ेड2 फोर्स स्मार्टफोन के बारे में एक
लीक 360-डिग्री वीडियो में पता चला था। यह स्मार्टफोन मोटो ज़ेड2 का ज़्यादा भरोसेमंद वर्ज़न है और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है। बता दें कि पिछले मोटो ज़ेड फोर्स स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया था। इसके अलावा, डिज़ाइन वही है जिसकी उम्मीद मोटो ज़ेड सीरीज़ से की जा सकती है। लेकिन फोन के ऊपर व नीचे ज़्यादा पतले बेज़ेल के साथ आने की भी ख़बरें हैं। हालांकि, इस स्मार्टफोन में सबसे गौर करने वाला फ़ीचर है रियर पर दिया गया डुअल कैमरा सेटअप।