लेनोवो के मोटो ब्रांड द्वारा अपने करीब एक साल पुराने मोटो ज़ेड स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट जारी किए जाने की ख़बर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी
मोटो ज़ेड के लिए हॉंगकॉंग और इंडोनेशिया में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट जारी की जा रही हैं। इन अपडेट को ओवर-द-एयर (ओटीजी) जारी किया गया है और इनमें गूगल डुओ वीडियो कॉलिंग ऐप व जुलाई के लिए एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं।
Moto Z लेनोवो का पहला मॉड्यूलर स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल
लॉन्च किया गया था। और इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो प्री-इंस्टॉल था। टेकड्रॉयडर की ख़बर के मुताबिक, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट के साथ मोटो ज़ेड स्मार्टफोन का वर्ज़न NPL26.118-20 हो गया है। हालांकि, अभी अपडेट के साइज़ की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसमें डिवाइस के लिए जुलाई एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं। इसके अलावा, ऐप शॉर्टकट और डोज़ फ़ीचर के साथ आइकल गोल दिखने लगे हैं।
जहां मोटो ज़ेड के लिए अभी हॉंगकॉंग और इंडोनेशिया में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट जारी किया जा रहा है, वहीं आने वाले हफ्तों में दूसरे बाज़ारों के लिए भी अपडेट जारी किए जाने की उम्मीद है। मोटो ने मोटो ज़ेड के अपडेट स्क्रीन पर विस्तार से दिशा-निर्देश दिए हैं, जिनमें कहा गया है कि अपडेट प्रक्रिया के शुरू होने से पहले 50 प्रतिशत बैटरी होना जरूरी है। अपडेट करने के लिए यूज़र को सेटिंग > अबाउट फोन > सॉफ्टवेयर अपडेट (Settings > About Phone > Software Updates) में जाकर देखना होगा कि अपडेट उपलब्ध हैं या नहीं।
बात करें मोटो ज़ेड के स्पेसिफिकेशन की तो, इस फोन में 5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन 32 जीबी या 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम मोटो ज़ेड में ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट फ्लैश और एक वाइड एंगल लेंस के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है जिससे 30 घंटे तक का टॉक टाइम मिल सकता है। टर्बो पावर चार्जिंग के साथ फोन 15 मिनट में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। यह वाटर-रीपेलेंट कोटिंग के साथ आता है।