अगले मोटो फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नया टीज़र लीक हो गया है। इस टीजर से मोटो ज़ेड के रियर कैमरे के लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
लीक हुए टीज़र के आधार पर मोटो ज़ेड स्मार्टफोन से 10x ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता वाली तस्वीरें लेने का अनुमान लगाया जा रहा है। कयास लगाए गए हैं कि स्मार्टफोन का कैमरा 10x ऑप्टिकल ज़ूम वाला तो नहीं होगा, बल्कि यह क्षमता एक एड-ऑन मॉड्यूल के जरिए हासिल की जा सकेगी।
लीक हुए टीज़र में चीनी भाषा में एक कविता भी लिखी गई है। कुछ
वेब पोर्टल द्वारा किए गए अनुवाद से खुलासा हुआ कि एक पंक्ति में 10एक्स ऑप्टिकल ज़ूम का ज़िक्र है।
इसके अलावा एक और टीज़र लीक हुआ है जिसमें फोन का एक किनारा नज़र आ रहा है। यह टीज़र फोन के सिल्वर, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट की ओर इशारा करता है।
इस बीच मोटोरोला ने साफ कर दिया है कि आज होने वाले इवेंट में मोटो रेज़र वी3 की वापसी नहीं हो रही है। कंपनी ने बयान जारी करके कहा कि वह अपने समय से सबसे लोकप्रिय हैंडसेट की वापसी को लेकर ग्राहकों के उत्साह से अवगत है, पर इस हैंडसेट को नहीं लॉन्च किया जाएगा। कंपनी कुछ ऐसा पेश करेगी जो मोबाइल की दुनिया को बदल कर रख देगा। इस संबंध में ख़बर
फोनएरिना ने दी।
गौरतलब है कि पिछले महीने मोटोरोला ने यूट्यूब पर एक वीडियो विज्ञापन
जारी किया था जो 9 जून के लॉन्च इवेंट का टीज़र था। टीज़र में कंपनी के लोकप्रिय मोटो रेज़र वी3 फ्लिप फोन की नुमाइश की गई थी। याद रहे कि मोटो रेज़र वी3 अपने समय का बेहद ही लोकप्रिय हैंडसेट रहा है। पूरी दुनिया में अब तक इस हैंडसेट के 130 मिलियन से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं।